Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Hazare Trophy: लिस्ट ए क्रिकेट में तमिलनाडु ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जगदीशन ने खेली ऐतिहासिक पारी

    Vijay Hazare Trophy विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में तमिलनाडु ने इतिहास रच दिया है। इस मैच में न केवल उसने 500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया बल्कि एन जगदीशन ने लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक रनों की पारी खेल दी।

    By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Mon, 21 Nov 2022 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    Vijay Hazare Trophy: एन जगदीशन की रिकॉर्डतोड़ पारी (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सोमवार को खेल गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में तमिलनाडु ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही वह ऐसी पहली टीम बन गई जिसने लिस्ट ए के मैच में 500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने इसी साल नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर 498 रन बनाए थे।

    एन जगदीशन बने सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

    इस मैच में टीम टोटल के अलावा कई और रिकॉर्ड बने। तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने इस मैच में 141 गेंद पर 277 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 25 चौके और 15 छक्के लगाए। यह लिस्ट ए क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का अब तक का बेस्ट स्कोर है। उन्होंने इस पारी से सरे के बैटर एलिस्टेयर ब्राउन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2002 में 268 रन बनाए थे।

    यह लिस्ट ए क्रिकेट में उनका लगातार 5वां शतक है और ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम लगातार चार शतक बनाने का रिकॉर्ड था।

    साई सुदर्शन ने भी खेली शतकीय पारी

    तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी इस मैच में शानदार शतक लगाया। उन्होंने 102 गेंद पर 154 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए और पहले विकेट के लिए जगदीशन के साथ मिलकर 416 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की। दोनों ने क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। दोनों ने फरवरी 2015 में 372 रन की साझेदारी की थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: टी20 सीरीज के दौरान लक्ष्मण को याद आया टेस्ट, जब गंभीर ने खेली थी मैराथन पारी

    11 साल पहले ही रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर की थी भविष्यवाणी, अब ट्वीट हो रहा वायरल