SMAT: 'कमाल, धमाल; बेमिसाल...' Tilak Varma ने टी20 में जड़ा लगातार तीसरा शतक, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख दिया है। तिलक वर्मा टी20 प्रारूप में लगातार तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हैदराबाद के लिए खेलते हुए वर्मा ने मेघालय के खिलाफ केवल 67 गेंदों में 151 रन की धाकड़ पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 10 छक्के जड़े।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। 22 साल के वर्मा टी20 प्रारूप में लगातार तीन शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
तिलक वर्मा ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ केवल 67 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्के की मदद से 151 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे व चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक ठोके थे। वर्मा ने तीसरे टी20 में 107* और फिर चौथे मुकाबले में 120* रन की पारी खेली थी।
तिलक वर्मा का धांसू रिकॉर्ड
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शतक जड़कर तिलक वर्मा ने एक और गजब उपलब्धि हासिल की। वह टी20 में 150 या ज्यादा रन की पारी खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने। इससे पहले 2022 में सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नागालैंड के लिए खेलते हुए किरण नवगिरे ने 162 रन की पारी खेली थी।
तिलक का जानदार प्रदर्शन
बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में तिलक वर्मा हैदराबाद के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उनकी पहले ही ओवर में बैटिंग आ गई थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 225.37 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।
यह भी पढ़ें: 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं...' तिलक वर्मा ने भगवान के बाद इस शख्स को दिया धन्यवाद, मैच के बाद किया खुलासा
वर्मा ने मध्यम तेज गेंदबाज दीपू संगमा की हालत खराब कर दी। उन्होंने दीपू की 18 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन जड़े। वर्मा ने तन्मय अग्रवाल (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए केवल 48 गेंदों में 122 रन की साझेदारी की।
हैदराबाद ने बनाया रिकॉर्ड
तिलक वर्मा की उम्दा पारी की बदौलत हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 248 रन बनाए, जो कि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं, एसएमएटी के इतिहास का यह पांचवां सबसे बड़ा स्कोर रहा। हैदराबाद के स्कोर के सामने मेघालय का दम निकल गया, जो 15.1 ओवर में केवल 69 रन पर ढेर हो गई। इस तरह हैदराबाद ने 179 रन के विशाल अंतर से मैच अपने नाम किया।
आईपीएल में गदर मचाने को तैयार तिलक
बता दें कि तिलक वर्मा को आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है। तिलक वर्मा उन पांच खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है। बाएं हाथ के बैटर को 8 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने अपने साथ बरकरार रखा। तिलक वर्मा ने जो फॉर्म दर्शाया है, उससे विरोधी टीम सचेत रहेंगी कि आगामी आईपीएल में युवा बल्लेबाज गदर मचाता हुआ नजर आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।