Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    T20WC 2022: T20I में 1000 रन और 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले आलराउंडर बने हार्दिक पांड्या

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 08:45 AM (IST)

    Hardik Pandya हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए और फिर अहम 40 रन का योगदान दिया। ...और पढ़ें

    हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए और 40 रन बनाए (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में मेलबर्न में जो भारतीय टीम को जीत मिली उसके असल हीरो तो विराट कोहली ही रहे, लेकिन टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जो भूमिका निभाई उसे गौर से देखने पर पता चलता है कि वो भी टीम की इस जीत के लिए कितने अहम साबित हुए। पहले उन्होंने गेंदबाजी में कमाल किया और फिर बल्लेबाजी में कोहली का भरपूर साथ देकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20I में 1000 रन और 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हार्दिक पांड्या

    पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी शानदार रही और उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने शादाब खान, हैदर अली और मो. नवाज को अपना शिकार बनाया और इस टीम की मध्यक्रम की कमर ही तोड़ दी। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 37 गेंदों पर 2 छक्के व एक चौके की मदद से 40 रन बनाए और सबसे अहम तो ये कि पांचवें विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 113 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संभालने का काम किया। 

    पाकिस्तान के खिलाफ अपनी इस पारी के दम पर हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे किए। वहीं इस प्रारूप में वो अब तक 66 मैचों में 63 विकेट भी ले चुके हैं। यानी भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वो 1000 रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद हार्दिक पांड्या इरफान पठान से बातचीत के दौरान रोने लगे और कहा कि मैं अपने पिता को याद कर रहा था। वहीं उन्होंने कहा कि हम देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ही तो खेलते हैं। इसके अलावा हार्दिक ने कहा कि विराट कोहली को रन मशीन क्यों कहा जाता है ये हम सबने देखा।