Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NED: DRS लेने से चूके केएल राहुल, टीम इंडिया को खली धोनी रिव्यू सिस्टम की कमी

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 03:18 PM (IST)

    भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला इन दिनों खामोश चल रहा है। आईसीसी टी20 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ वह सिर्फ 9 रन पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। दरअसल वह डीआरएस लेने से चूक गए थे।

    Hero Image
    भारत और नीदलैंड के मैच के दौरान केएल राहुल डीआरएस लेने से चूक गए। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्व कप गुरुवार को सिडनी में भारत का मुकाबला नीदरलैंड टीम से हुआ। इस मैच में भारत ने नीदरलैंड पर 56 रनों से जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 179 रन बनाए थे। भारत ने अपनी पारी के दौरान तीसरे ओवर में ही राहुल का विकेट खो दिया था। इस दौरान वह DRS लेने से चूक गए और टीम इंडिया को धोनी रिव्यू सिस्टम की याद आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला इन दिनों खामोश चल रहा है। आईसीसी टी20 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ वह सिर्फ 9 रन पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। हुआ ये कि नीदरलैंड की तरफ से पॉल वैन मीकेरेन तीसरा ओवर कर रहे थे।

    DRS लेने से चूके राहुल

    केएल राहुल ने चौथी गेंद का सामना किया और गेंद उनके पैड पर जा लगी। पॉल वैन मीकेरेन ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। राहुल ने मैदान में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत की। थोड़ी बातचीत के बाद वह बिना डीआरएस लिए मैदान से बाहर चले गए।

    वहीं रीप्ले में पता चला कि गेंद स्टंप्स को मिस करते हुए बाहर जा रही थी। कमेंट्री कर रहे कॉमेंटेटर ने कहा कि राहुल डीआरएस लेने से चूक गए। वहीं धोनी रिव्यू सिस्टम को भी याद किया।

    भारत ने बनाए 179 रन

    बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैंच में रोहित शर्मा ने बड़ी हिट मारते हुए 53 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने बैक-टू-बैक हाफ सेंचुरी लगाई तो सूर्यकुमार यादव ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अर्धशतक पूरा किया।

    टी20 के इतिहास में पहली बार भिड़त

    गौरतलब हो की भारत नीदरलैंड के साथ अपना पहला टी20 मैच खेल रहा है। इससे पहले किसी भी टी20 टूर्नामेंट में दोनों देशों की भिड़ंत नहीं हुई थी।

    यह भी पढ़ें- BCCI ने उठाया ऐतिहासिक कदम, पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मिलेगी एक समान मैच फीस

    यह भी पढ़ें- BAN vs SA T20 WC: साउथ अफ्रीका की बड़ी जीत,104 रनों से बांग्लादेश को हराया; एनरिक नॉर्खिया ने लिए 4 विकेट