Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Gavaskar Birthday Special: 76 के हुए 'लिटिल मास्टर', जानिए वो 3 रिकॉर्ड्स जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:04 AM (IST)

    Sunil Gavaskar Birthday महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर जिन्हें लिटिल मास्टर के नाम से जाना जाता है आज 76 साल के हो गए हैं। गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। वह टेस्ट में 10 हजार रन और 34 शतक के आंकड़े को छून वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज रहे। आज उनके बर्थडे पर जानते हैं उनके 3 अटूट रिकॉर्ड्स।

    Hero Image
    Sunil Gavaskar के 3 रिकॉर्ड्स जो आजतक नहीं टूटे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunil Gavaskar Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लीजेंड सुनील गावस्कर आज 76 साल के हो गए हैं। 'लिटिल मास्टर' के नाम से मशहूर गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट को वह ऊंचाई दी, जहां से आज विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी दुनिया को मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब भारत विदेशी सरजमीं पर संघर्ष करता था, तब गावस्कर ने अकेले दम पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का सामना किया और शानदार रिकॉर्ड बनाए।

    टेस्ट में 10 हजार रन और 34 शतक के आंकड़े को छून वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज रहे। 5 फुट 5 इंच के गावस्कर ने क्रिकेट करियर में कई यादगार पारियां वैसे तो खेली हैं, लेकिन आज उनके बर्थडे पर जानते हैं ऐसे 3 रिकॉर्ड्स के बारे में जो आज तक कोई नहीं तोड़ सका।

    Sunil Gavaskar के 3 रिकॉर्ड्स जो आजतक नहीं टूटे

    1. एक टीम के लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले

    सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होने एक टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले। गावस्कर ने भारत के लिए 106 मैच लगातार खेले। वह टेस्ट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा लगातार मैच खेलने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। वहीं, भारत की तरफ से लगातार अभी तक कोई भी खिलाड़ी इतने मैच नहीं खेल सका है।

    2. डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन

    गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में 774 रन बनाए थे। उस सीरीज में उन्होंने 1 दोहरा शतक, चार शतक और 3 अर्धशतक जड़े थे। ये आंकड़ा आज भी किसी भी खिलाड़ी द्वारा डेब्यू सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है।

    यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar Net Worth: हर महीने करते छप्पर फाड़ कमाई, घर किसी महल से कम नहीं; जान लीजिए गावस्कर की नेटवर्थ

    3. बिना हेलमेट के सबसे ज्यादा रन

    गावस्कर ने एक ऐसे दौर में बल्लेबाजी की जब तेज गेंदबाज खतरनाक बाउंसर फेंकते थे और हेलमेट का तब इस्तेमाल नहीं होता था। इसके बावजूद उन्होंने 10,000 से ज्यादा रन बनाए। उनके नाम बतौर भारतीय कप्तान किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978-79 में 732 रन बनाए थे।

    comedy show banner