Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steve Smith के कैच ने फिर भड़काई Ashes की आग, दो कमेंटेटर्स के बीच हुई जोरदार झड़प

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 10:23 AM (IST)

    commentators argue on catch क्रिस वोक्स की गेंद पर स्मिथ के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद रूट के हाथों में चली गई। रूट ने इस पर अपील नहीं की लेकिन अंपायरों ने इसे रिव्यू के लिए भेजने का फैसला किया। टीवी अंपायर कुमार धर्मसेना ने आउट न देने का फैसला किया। इस पर कमेंट्री कर रहे मार्क बुचर औ रिकी पोंटिंग एक दूसरे पर तंज कसने लगे।

    Hero Image
    Steve Smith controversial catch create conflict in Ashes. Image- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Steve Smith controversial catch Ashes इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान एक बार फिर कैच को लेकर बवाल मच गया। दरअसल हुआ यूं कि दिन के अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में इंग्लैंड को तीसरे विकेट की तलाश थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मिथ के कैच पर विवाद-

    क्रिस वोक्स Chris Woakes की गेंद पर स्मिथ Steve Smith के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद रूट के हाथों में चली गई। रूट ने कैच पकड़ने के बाद आउट की अपील नहीं की, लेकिन अंपायरों ने इसे रिव्यू के लिए भेजने का फैसला किया। रीप्ले में यह कैच काफी करीबी लग रहा था। हालांकि गेंद जमीन के काफी करीब थी। ऐसे में साफ तरह से यह पता नहीं चल पाया कि रूट ने गेंद को जमीन पर लगे बिना सीधा अपने हाथ मे लिया है या नहीं।

    रीव्यू के बाद नहीं मिला आउट-

    टीवी अंपायर कुमार धर्मसेना TV umpire Kumar Dharmasena इस बात से संतुष्ट थे कि गेंद जमीन पर लगी है और इसके चलते स्मिथ को जीवनदान मिला। ऐसे में कमेंट्री कर रहे मार्क बुचर Mark Butcher ने कहा कि "स्टीव स्मिथ का दिल थोड़ी देर के लिए उनके मुंह में आ गया होगा।" जिसका मतलब है कि वह काफी चिंतित हो गए होंगे। अंत में कुमार धर्मसेना ने वही फैसला दिया जो उन्होंने देखा।

    पोंटिंग ने दिया बुचर का जवाब-

    ऐसे में रिकी पोंटिंग Ricky Ponting ने जवाब देते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि आप ज्यादातर समय फील्डर की प्रतिक्रिया पर ध्यान देते हैं।" “कई बार आपको पूरी तरह से यकीन होता है कि आपने यह कैच पकड़ लिया है। रूट ने गेंद को सीधा हवा में फेंक कर अपील की होती, लेकिन वह जमीन की ओर देख रहे थे कि गेंद जमीन से लगी है या नहीं। “वे बहुत करीब थे।

    वह फैसला कर रहे हैं कि क्या गेंद वास्तव में उछलकर उनके हाथ में आ गई है या जमीन से लगकर टप्पा खाकर हाथों में आई। बुचर ने कहा कि ये दोनों चीजें संभव हैं। इसके बाद स्मिथ को 17 रन पर मार्क वुड Mark Wood ने लेग साइड की ओर एक छोटी गेंद डालते हुए बल्ले का किनारा लगने के कारण बेयरस्टो Jonny Bairstow के हाथों आउट किया।