Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steve Smith ने दो दिन में तोड़ डाले Ricky Ponting के 2 रिकॉर्ड, एशिया में बने नंबर-1 ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज

    Steve Smith surpass Ricky Ponting स्‍टीव स्मिथ का श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन जारी है। स्मिथ ने दो दिनों में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग के दो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में जारी दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन स्मिथ ने बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक ठोका और एशियाई उप-महाद्वीप में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बने।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 07 Feb 2025 07:55 PM (IST)
    Hero Image
    स्‍टीव स्मिथ ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ के तारे इस समय बुलंदियों पर हैं। हाल ही में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में सफलता प्राप्‍त करने के बाद स्मिथ का जलवा श्रीलंका दौरे पर बरकरार हैं। इस समय ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल में दूसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है, जिसमें दो दिनों का खेल पूरा हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍टीव स्मिथ के लिए ये दोनों दिन शानदार बीते, जहां उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग के दो रिकॉर्ड तोड़ डाले। स्मिथ ने पहले दिन रिकी पोंटिंग के टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। अब स्मिथ टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं।

    टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा कैच

    • स्टीव स्मिथ: 197 विकेट
    • रिकी पोंटिंग: 196 विकेट
    • मार्क वॉ: 181 विकेट
    • मार्क टेलर: 157 विकेट
    • एलन बॉर्डर: 156 विकेट

    यह भी पढ़ें: Steve Smith इस मामले में बन गए नंबर-1 ऑस्‍ट्रेलियाई, पूर्व कप्‍तान Ricky Ponting का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला

    एशिया में बने नंबर-1

    स्‍टीव स्मिथ ने दूसरे दिन शतक जमाया और इस दौरान एशिया में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बने। स्‍टीव स्मिथ ने यहां भी रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। स्मिथ को पोंटिंग को पीछे छोड़ने के लिए 27 रन की दरकार थी। लंच के 15 मिनट बाद श्रीलंकाई स्पिनर निशान पेरिस की गेंद पर सिंगल लेकर स्मिथ ने एशिया में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बनने का कीर्तिमान स्‍थापित किया।

    बता दें कि पोंटिंग ने एशिया में 48 पारियों में 41.97 की औसत से 1889 रन बनाए। स्मिथ ने केवल 42वीं पारी में 51.08 की औसत से इस आंकड़े को पार किया। बता दें कि श्रीलंका, भारत और पाकिस्‍तान में स्मिथ की औसत 50 से ज्‍यादा की रही। यही वजह है कि निरंतरता के चलते वह चुनौतीपूर्ण विदेशी परिस्थितियों में ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे शानदार बल्‍लेबाजों में से एक बने।

    एशिया का आखिरी दौरा?

    हालांकि, यह ध्‍यान देने वाली बात है कि स्मिथ 33 साल के हो गए हैं और कहीं एशिया में यह उनका आखिरी दौरा नहीं हो। ऑस्‍ट्रेलिया का अगला उप-महाद्वीप द्वारा 2027 की शुरुआत में होगा और तब तक उनकी उम्र 37 साल हो चुकी होगी। देखना दिलचस्‍प होगा कि स्मिथ तब तक खेलना जारी रखेंगे या क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से विदाई लेंगे।

    यह भी पढ़ें: SL vs AUS: Steve Smith ने शतक ठोककर कर डाली राहुल द्रव‍िड़ की बराबरी, इंग्लिश बल्‍लेबाज से होगी आगे निकलने की कड़ी जंग