Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SMAT: 25 साल के क्रिकेटर ने बल्ले से मचाया कोहराम, रांची में तोड़ डाला Yuvraj Singh का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

    क्रिकेट फैंस की इस वक्त नजरें वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर बनी हुई है जहां 10 टीमों के बीच हर दिन रोचक मैच देखने को मिल रहे है। वहीं घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आए दिन युवा क्रिकेटर्स धमाल मचा रहे हैं। रेलवे और अरुणाचल प्रदेश के एक मैच में 25 साल के भारतीय युवा बैटर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 17 Oct 2023 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    Ashutosh Sharma ने तोड़ा Yuvraj Singh का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Fastest T20 Half Century Record: क्रिकेट फैंस की इस वक्त नजरें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर बनी हुई है, जहां 10 टीमों के बीच हर दिन रोचक मैच देखने को मिल रहे है। वहीं, घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आए दिन युवा क्रिकेटर्स धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में रेलवे और अरुणाचल प्रदेश के एक मैच में 25 साल के भारतीय युवा बैटर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस युवा बल्लेबाज का नाम आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) है, जिन्होंने 8 छक्के जड़ते हुए एक आतिशी पारी खेली और टी-20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया।

    Ashutosh Sharma ने तोड़ा Yuvraj Singh का महारिकॉर्ड

    दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में भारतीय बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने एमएस धोनी के गढ़ रांची में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में  टी-20 क्रिकेट में 11 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा।

    इस दौरान उन्होंने (Ashutosh Sharma) टी-20 फॉर्मेट में बतौर भारतीय प्लेयर सबसे तेज फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड धराशायी किया, जिन्होंने साल 2007 टी-20 विश्व कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे और 12 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी।

    यह भी पढ़ें:

    SA vs NED: 32 साल की उम्र में Heinrich Klassen ने किया गजब का कारनामा, उल्टा दौड़कर लपका अविश्वसनीय कैच- VIDEO

    वहीं, आशुतोष ने 11 गेंदों में ये चमत्कारिक पारी खेली और Yuvraj Singh का महारिकॉर्ड ध्वस्त किया। हाल ही में एशियन गेम्स में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने मंगोलिया के खिलाफ महज 9 गेंद पर यह कारनामा कर दिखाया था।

    ऐसा रहा रेलवे बनाम अरुणाचल प्रदेश के मैच का हाल

    अगर बात करें मैच की तो रेलवे टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए और अरुणाचल प्रदेश को 246 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 119 रन पर ढेर हो गई। टीम 18.1 ओवर में ऑलआउट हुई और 127 रन से रेलवे टीम ने मैच जीत लिया। सुशील कुमार ने मैच में 4 विकेट अपने नाम किए।

    यह भी पढ़ें:

    Yuvraj Singh के चेले ने मचाया गदर, पंजाब टीम ने रचा इतिहास, Syed Mushtaq Ali Trophy में तोड़े सभी रिकॉर्ड्स