Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs NED: 32 साल की उम्र में Heinrich Klaasen ने किया गजब का कारनामा, उल्टा दौड़कर लपका अविश्वसनीय कैच- VIDEO

    आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। बारिश के कारण इस मैच को 43-43 ओवर का किया गया। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने आई नीदरलैंड्स की टीम की शुरुआत खराब रही। 50 रन पर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। मैच में साउथ अफ्रीका टीम के गेंदबाजों ने कहर ढाया।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 17 Oct 2023 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    Heinrich Klassen ने उल्टा दौड़ लगाकर लपका अद्भुत कैच

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Heinrich Klaasen Reverse Catch SA vs NED: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। बारिश के कारण इस मैच को 43-43 ओवर का किया गया। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने आई नीदरलैंड्स की टीम की शुरुआत खराब रही। 50 रन पर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में साउथ अफ्रीका (SA vs NED) टीम के गेंदबाजों ने कहर ढाया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हेनरिक क्लासेन नीदरलैंड्स के ओपनर विक्रमजीत सिंह का अद्भुत कैच लपककर महफिल लूट रहे है। हेनरिक ने जिस तरह से ये कैच लपका उसे देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई।

    Heinrich Klaasen ने उल्टा दौड़ लगाकर लपका अद्भुत कैच

    दरअसल, हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) को 2 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने विक्रमजीत का एक अद्भूत कैच लपका जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लासेन का ये कैच नीदरलैंड्स की इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला।

    साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने पहली ही गेंद विक्रमजीत को क्लासन के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह शॉट मिस कर गए और क्लासन ने उल्टा दौड़ लगाते हुए ये कैच लपका।

    बता दें कि कगिसो रबाडा ने अपने पहले स्पेल में 5 ओवर में 18 रन लुटाते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया। विक्रमजीत सिंह का विकेट लेते ही उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए वनडे में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।

    देखें VIDEO

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)