Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill ने रचा इतिहास, भारत को दिलाई एजबेस्टन में रिकॉर्ड जीत; गावस्कर का 49 साल पुराना टूटा रिकॉर्ड

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    Shubman Gill 25 साल के शुभमन गिल एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 336 रन की ऐतिहासिक जीत के साथ विदेश में टेस्ट मैच जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनकी 269 और 161 रनों की शानदार पारियों ने भारत को ये जीत दिलाई जो इस मैदान पर भारत की पहली टेस्ट जीत थी। इस जीत से सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

    Hero Image
    Shubman Gill ने बतौर कप्तान रचा इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से मात दी और सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इस मैच में बतौर कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतने वाले गिल सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का रिकॉर्ड तोड़ा।

    Shubman Gill ने बतौर कप्तान रचा इतिहास

    दरअसल, 25 साल और 301 दिन की उम्र में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 336 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई, जो भारत की विदेश में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

    इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इससे पहले भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था, जो अब तक विदेशी धरती पर सबसे बड़ी जीत रही।

    गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत के साथ ही सुनील गावस्कर का 1976 में ऑकलैंड में बनाया गया रिकॉर्ड भी टूट गया। तब गावस्कर 26 साल और 202 दिन के थे जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी में जीत दिलाई थी।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: खत्म हुआ 58 सालों का सूखा, शुभमन गिल बने बर्मिंघम के बादशाह; ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

    एजबेस्टन में गिल का चला बल्ला

    एजबेस्टन में भारत (India National Cricket Stadium) की जीत में गिल का बल्ला भी खूब चला। उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। वे टेस्ट इतिहास में एक ही मैच में 250+ और 150+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले हेडिंग्ले में भी उन्होंने 147 रन बनाए थे।

    अब तक दो टेस्ट में गिल के 585 रन हो चुके हैं, औसत 146.25 का है। अब वे डॉन ब्रैडमैन के 90 साल पुराने रिकॉर्ड- एक सीरीज में 974 रन की ओर बढ़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: खत्म हुआ 58 सालों का सूखा, शुभमन गिल बने बर्मिंघम के बादशाह; ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

    comedy show banner
    comedy show banner