Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SMAT: Shreyas Iyer ने टी20 मैच में केवल 47 गेंदों में ठोका शतक, सूर्या-रोहित जैसे दिग्‍गजों का तोड़ डाला रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 04:44 PM (IST)

    भारतीय टीम के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। अय्यर ने केवल 47 गेंदों में शतक ठोका। उन्‍होंने इसके साथ ही रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्‍गजों का रिकॉर्ड तोड़ा। अय्यर ने आईपीएल 2025 नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी को रिमाइंडर भी दे दिया है।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर ने गोवा के खिलाफ तूफानी शतक जमाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने शनिवार को सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। मुंबई के लिए खेलते हुए अय्यर ने केवल 57 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्‍के की मदद से नाबाद 130 रन बनाए। अय्यर की पारी की मदद से मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 250 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयस अय्यर को शम्‍स मुलानी (41) और पृथ्‍वी शॉ (33) का अच्‍छा योगदान मिला। 29 साल के श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी ओडिशा के खिलाफ दोहरा शतक (233) और महाराष्‍ट्र के खिलाफ (142) शतक जमाया था।

    अय्यर की पिछली पांच घरेलू पारियां

    • 130* (सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी)
    • 42 (रणजी ट्रॉफी)
    • 233 (रणजी ट्रॉफी)
    • 142 (रणजी ट्रॉफी)
    • 30 (रणजी ट्रॉफी)

    दिग्‍गजों से आगे श्रेयस

    श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए गोवा के खिलाफ अपना तीसरा टी20 शतक जमाया। मुंबई के लिए किसी अन्‍य बल्‍लेबाज ने टी20 प्रारूप में इतने शतक नहीं जड़े हैं। रोहित शर्मा, शोएब शेख और पृथ्‍वी शॉ ने एक-एक शतक जड़े हैं।

    यह भी पढ़ें: 9 साल बाद Shreyas Iyer ने रणजी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक, चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब

    स्‍पेशल क्‍लब से जुड़े

    श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में अपना तीसरा शतक जमाया और वो ये कारनामा करने वाले पांचवें बल्‍लेबाज बने। इससे पहले उन्‍मुक्‍त चंद, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन भी तीन-तीन शतक जड़ चुके हैं।

    सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा शतक

    • 3 - उन्‍मुक्‍त चंद
    • 3 - रुतुराज गायकवाड़
    • 3 - अभिषेक शर्मा
    • 3 - ईशान किशन
    • 3* - श्रेयस अय्यर

    सूर्या को पछाड़ा

    श्रेयस अय्यर टी20 प्रारूप में मुंबई के लिए दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा।

    मुंबई के लिए सबसे ज्‍यादा टी20 रन

    • 1713 - आदित्‍य तारे
    • 1491 - श्रेयस अय्यर
    • 1420 - सूर्यकुमार यादव
    • 982 - अजिंक्‍य रहाणे
    • 892 - शिवम दुबे

    मुंबई के लिए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर

    श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए टी20 प्रारूप में तीसरा सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाया। वैसे, मुंबई के लिए सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर का रिकॉर्ड भी उन्‍हीं के नाम दर्ज है।

    • 147 - श्रेयस अय्यर बनाम सिक्‍किम, 2019
    • 134 - पृथ्‍वी शॉ बनाम असम, 2022
    • 130* - श्रेयस अय्यर बनाम गोवा, आज
    • 110 - शोएब शेख बनाम गुजरात, 2015

    यह भी पढ़ें: IPL मेगा नीलामी से पहले श्रेयस अय्यर ने दिखाए तेवर, बल्ले से मचाया कोहराम; ठोकी लगातार दूसरी सेंचुरी