Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कौन हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की भारतीय पत्नी Samiya Arzoo, कैसे मिले और कहां हुई शादी

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 03:22 PM (IST)

    Samiya Arzoo know all about पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली से शादी करने वाली सामिया आरजू हरियाणा के पलवल जिले के चांदनी गांव की रहने वाली हैं। पिता का नाम लियाकत अली है जो हरियाणा सरकार में सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी हैं।

    Hero Image
    पत्नी सामिया आरजू के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आइसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से हारकर बाहर होने के बाद से ही फैंस का अलग रूप नजर आ रहा है। ग्रुप मैच में लगातार जीत हासिल करने के बाद जिस टीम की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे थे उसी टीम के खिलाड़ी हसन अली को धमकियां मिल रही है। इस मैच के बाद हसन की भारतीय मूल की पत्नी का नाम अचानक सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने ग्रुप मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया। लगातार पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान अकेली टीम बनीं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को बेहद नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और उसके दूसरी बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। इस हार के पीछे की वजह हसन अली को ठहराया जा रहा है। आखिरी ओवर में उन्होंने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था। मैच में हार के बाद से पाकिस्तान में उनको धमकियां मिल रही है।

    कौन हैं सामिया आरजू

    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के शादी करने वाली Samiya Arzoo हरियाणा के पलवल जिले के चांदनी गांव की रहने वाली हैं। पिता का नाम लियाकत अली है जो हरियाणा सरकार में सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी हैं। हरियाणा की रहने वाली सामिया ने अपनी पढ़ाई फरीदाबाद से पूरी की उनका परिवार यहां लगभग डेढ दशक से रह रहा है। पेशे से सामिया एक फ्लाइट इंजीनियर हैं।

    कब हुई हसन और सामिया की मुलाकात

    जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल मुकाबला खेलने विदेशी दौरे पर जाने वाले हसन और सामिया को एक दोस्त ने मिलवाया था। दोनों को एक करीबी दोस्त ने दो साल पहले दुबई मिलवाया थी। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा दोस्ती गहरी हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।

    कहां हुई दोनों की शादी

    हसन ने एक इंटरव्यू में बताया था मैंने अपने भाई और भाभी से मिलकर इस बारे में दोनों से बात की थी। भाई को यह बताया कि मैं सामिया से शादी करना चाहता हूं और उनके परिवार को भी इस बात को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। 2019 में दुबई में एक भव्य समारोह में हसन की सामिया के साथ शादी हुई थी। इस वक्त सामिया अमीरात एयरलाइंस के साथ एक फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम कर रही हैं।