जानिए कौन हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की भारतीय पत्नी Samiya Arzoo, कैसे मिले और कहां हुई शादी
Samiya Arzoo know all about पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली से शादी करने वाली सामिया आरजू हरियाणा के पलवल जिले के चांदनी गांव की रहने वाली हैं। पिता का नाम लियाकत अली है जो हरियाणा सरकार में सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी हैं।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आइसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से हारकर बाहर होने के बाद से ही फैंस का अलग रूप नजर आ रहा है। ग्रुप मैच में लगातार जीत हासिल करने के बाद जिस टीम की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे थे उसी टीम के खिलाड़ी हसन अली को धमकियां मिल रही है। इस मैच के बाद हसन की भारतीय मूल की पत्नी का नाम अचानक सामने आया है।
पाकिस्तान ने ग्रुप मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया। लगातार पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान अकेली टीम बनीं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को बेहद नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और उसके दूसरी बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। इस हार के पीछे की वजह हसन अली को ठहराया जा रहा है। आखिरी ओवर में उन्होंने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था। मैच में हार के बाद से पाकिस्तान में उनको धमकियां मिल रही है।
कौन हैं सामिया आरजू
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के शादी करने वाली Samiya Arzoo हरियाणा के पलवल जिले के चांदनी गांव की रहने वाली हैं। पिता का नाम लियाकत अली है जो हरियाणा सरकार में सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी हैं। हरियाणा की रहने वाली सामिया ने अपनी पढ़ाई फरीदाबाद से पूरी की उनका परिवार यहां लगभग डेढ दशक से रह रहा है। पेशे से सामिया एक फ्लाइट इंजीनियर हैं।
Kisi ne sach hi kaha hai mohabat ki koi had koi sarhad nahi hoti.Aaj hum rango me itne bikhre hai,ye bhul gaye ki jo rang tere parchm me hai wo hi rang mere parchm me hai.Daulat,zaat,khudgarzi ko humne apni mohabat ki chadar se dhaka hai, khuda is chadar ko humesha salamat rakhna pic.twitter.com/64tbwvD1CR
— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) August 26, 2019
कब हुई हसन और सामिया की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल मुकाबला खेलने विदेशी दौरे पर जाने वाले हसन और सामिया को एक दोस्त ने मिलवाया था। दोनों को एक करीबी दोस्त ने दो साल पहले दुबई मिलवाया थी। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा दोस्ती गहरी हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।
कहां हुई दोनों की शादी
हसन ने एक इंटरव्यू में बताया था मैंने अपने भाई और भाभी से मिलकर इस बारे में दोनों से बात की थी। भाई को यह बताया कि मैं सामिया से शादी करना चाहता हूं और उनके परिवार को भी इस बात को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। 2019 में दुबई में एक भव्य समारोह में हसन की सामिया के साथ शादी हुई थी। इस वक्त सामिया अमीरात एयरलाइंस के साथ एक फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।