Matthew Breetzke ने डेब्यू में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, 47 साल बाद वनडे फॉर्मेट में कैरेबियाई खिलाड़ी की बादशाहत हुई खत्म
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेले जा रहे वनडे मैच में वो हो गया है जो 54 साल के वनडे क्रिकेट के इतिहास में नहीं हुआ था। साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक जमाया है और उनका ये शतक रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया है। मैथ्यू ने इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को हिला दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपने डेब्यू वनडे मैच में ही इतिहास रच दिया। मैथ्यू ने वो काम कर दिया है जो अभी तक वनडे क्रिकेट के 54 साल के इतिहास में नहीं हुआ था। उन्होंने ये काम न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले जा रहे त्रिकोणिय सीरीज के मैच में किया है।
इस सीरीज में मेजबान पाकिस्तान भी है। सीरीज का दूसरा मैच नए गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 304 रन बनाए। इसमें अपना पहला वनडे खेल रहे मैथ्यू ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ ओपनिंग की और 150 रनों की पारी खेल डाली जिससे टीम को मजबूत स्कोर मिला।
यह भी पढ़ें- टीम अनाउंसमेंट के दो दिन बाद ही साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ प्रमुख तेज गेंदबाज
पहली बार हुआ ऐसा
बावुमा जल्दी आउट हो गए थे और इसके बाद मैथ्यू को विकेट पर पैर जमाने की जरूरत थी। जेसन स्मिथ के साथ मैथ्यू ने साझेदारी की और टीम को संकट से बाहर निकाला। दोनों ने 130 रनों तक टीम के स्कोर को पहुंचा दिया। जेसन ने 41 रन बनाए। इस बीच काइल वेरीयेने भी एक रन बनाकर आउट हो गए। वियान मुल्डर ने 60 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली और मैथ्यू का साथ देते हुए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 131 रन जोड़े।
आखिरकार 263 के कुल स्कोर मैथ्यू का विकेट गिर गया, लेकिन इससे पहले वह अपना नाम रिकॉर्डबुक में लिखवा चुके थे। उन्होंने 148 गेंदों का सामना कर 11 चौके और पांच छक्के मारे। मैथ्यू वनडे डेब्यू में 150 का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 1971 से अस्तित्व में आए वनडे के 54 साल के इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज ने डेब्यू में ये काम किया है।
Matthew Breetzke!! 🌟🔥👏 First ever player to score 150+ on ODI debut.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 10, 2025
Phenomenal, just phenomenal 🏏💥.#WozaNawe #BePartOfIt #NZvSA pic.twitter.com/8SjcG74FvM
इसके अलावा वह वनडे डेब्यू पर शतक जमाने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले कोलिन इनग्राम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2010 में, बावुमा ने 2016 में आयरलैंड के खिलाफ, रीजा हेड्रिक्स ने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू पर शतक जमाया था।
खेल चुके हैं टेस्ट और टी20
मैथ्यू साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट और टी20 डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अपने देश के लिए एक टेस्ट मैच खेला है। ये टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ अक्तूबर 2024 में खेला था जिसमें सिर्फ एक पारी में बल्लेबाजी की थी और चार रन ही बनाए थे। टी20 में उन्होंने अपन देश के लिए 10 मैच खेले हैं जिनमें 16.77 की औसत और 122.76 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं। उनके नाम एक अर्धशतक भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।