टीम अनाउंसमेंट के दो दिन बाद ही साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ प्रमुख तेज गेंदबाज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। अफ्रीकी टीम के एलान को अभी दो दिन भी नहीं हुए हैं कि स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह चोटिल हैं। स्कैन के बाद उनकी पीठ की चोट का पता चला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट के चलते बाहर हो हैं। उन्हें भी भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह पीठ में दिक्कत थी। सोमवार को स्कैन के बाद पता चला कि चोट कितनी गंभीर है। नॉर्खिया 50 ओवर के टूर्नामेंट से पहले ठीक होने की स्थिति में नहीं हैं।
साउथ अफ्रीका ने बीते सोमवार को टीम का एलान किया था जिसमें एनरिक नॉर्खिया को टीम में जगह दी थी। उन्होंने पिछले साल जून से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वह आखिरी बार 2 दिसंबर को अबू धाबी टी10 में मैदान पर उतरे थे। उन्होंने 2024/25 सत्र में टेस्ट खेलने से इंकार कर दिया, ताकि चोट से उबर सकें। इसके अलावा अपने फ्रेंचाइजी करियर को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
Major blow for the Proteas as star pacer is ruled out of the #ChampionsTrophy.https://t.co/GAgWELnKme
— ICC (@ICC) January 15, 2025
आईपीएल में दिखा है स्पीड का कहर
बता दें कि एनरिक नॉर्खिया की पहचान वर्ल्ड क्रिकेट में एक तेज तर्रार गेंदबाज के रूप में है। नॉर्खिया ने उन्होंने आईपीएल 2020 में 156.22 किमी. प्रति घंटा की स्पीड से एक गेंद फेंकते हुए सबको हैरान कर दिया था। वह मैदान में करीब 145 से ज्यादा की औसत स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं। नॉर्खिया के बाहर होने से अफ्रीकी की उम्मीदों को झटका लगा है। जल्द ही बोर्ड इनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकती है।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
गौरतलब हो कि 31 साल के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अफ्रीकी टीम के लिए अबतक कुल 19 टेस्ट, 22 वनडे और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको टेस्ट की 32 पारियों में 26.71 की औसत से 70, वनडे की 21 पारियों में 27.28 की औसत से 36 और टी20 की 41 पारियों में 19.17 की सफलता से 53 सफलता हाथ लगी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीकी टीम:-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रियान रिकलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।