IND vs ENG: धर्मशाला में रोहित शर्मा इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को पीछे छोड़ना चाहेंगे, अंग्रेज गेंदबाजों की उधेड़नी पड़ेगी बखिया
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है और वो हर हाल में पांचवें टेस्ट में भी इंग्लैंड को मात देना चाहेगी। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास भी एस खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। रोहित शर्मा के पास पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां व अंतिम टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज अपने कब्जे में कर रखी है। टीम इंडिया की कोशिश धर्मशाला टेस्ट जीतकर सीरीज एकतरफा अंदाज में जीतने की होगी।
भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवाओं पर भरोसा जताया और सकारात्मक नतीजे पाए। सरफराज खान, ध्रूव जुरैल और आकाशदीप ने अपने डेब्यू को सार्थक ठहराया।
रोहित के पास आगे निकलने का मौका
बहरहाल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास पांचवें टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है। रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाजों द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बनाने के मामले में गौतम गंभीर को पीछे छोड़ना चाहेंगे। रोहित शर्मा के 58 टेस्ट में 4034 रन हैं। उन्हें गंभीर को पीछे छोड़ने के लिए 120 रन की दरकार हैं।
यह भी पढ़ें: Rohit-Kohli को भी खेलना चाहिए रणजी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान; BCCI के फैसले पर दी यह सलाह
गौतम गंभीर के 58 टेस्ट में 4154 रन हैं। रोहित शर्मा की 58 टेस्ट में औसत 44.82 की रही। वहीं, पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज की करियर औसत 41.95 थी। भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। मेजबान टीम की कोशिश पांचवें व अंतिम टेस्ट में भी जीत दर्ज करने की होगी।
बीसीसीआई ने दी अहम अपडेट
बीसीसीआई ने गुरुवार को पांचवें व अंतिम टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लेकर अहम अपडेट दे दी है। बोर्ड ने बताया कि केएल राहुल पांचवें टेस्ट से बाहर हो हैं। बोर्ड ने साथ ही बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में खेलेंगे। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वाड से रिलीज किया गया है ताकि वो रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हिस्सा ले सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।