Move to Jagran APP

'हिटमैन' ने कीवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए जड़े दनादन छक्‍के, तोड़ डाला महान बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड

Rohit Sharma breaks Jayasuriya Record Ind vs NZ 3rd ODI टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर जारी तीसरे व अंतिम वनडे में न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। रोहित शर्मा ने इस दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Tue, 24 Jan 2023 03:06 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2023 03:06 PM (IST)
'हिटमैन' ने कीवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए जड़े दनादन छक्‍के, तोड़ डाला महान बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड
Rohit Sharma most sixes Record: रोहित शर्मा ने सनथ जसयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम (India Cricket team) के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर जारी तीसरे वनडे में न्‍यूजीलैंड (New Zealand cricket team) के गेंदबाजों की बुरी हालत कर दी है। हिटमैन ने बल्‍लेबाजों के लिए मददगार पिच का पूरा फायदा उठाया और मैदान के चारों कोनों में जबर्दस्‍त शॉट जमाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

loksabha election banner

रोहित शर्मा वनडे इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने श्रीलंका के महान बल्‍लेबाज सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 445 मैचों में 270 छक्‍के जमाए थे। हिटमैन ने अपने 241वें वनडे में इस आंकड़ें को पार किया। खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा 55 गेंदों में 8 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ शुभमन गिल 67* रन बनाकर जमे हुए हैं। भारत ने 17 ओवर में बिना किसी नुकसान के 147 रन बना लिए हैं।

रोहित शर्मा को जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चार छक्‍के की जरुरत थी। भारतीय कप्‍तान ने आसानी से इस रिकॉर्ड को तोड़ा। बता दें कि वनडे इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है। अफरीदी ने 398 मैचों में 351 छक्‍के जमाए हैं।

वेस्‍टइंडीज के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। गेल ने 301 वनडे मैचों में 331 छक्‍के जड़े हैं। अब रोहित शर्मा ने सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्‍थान हासिल कर लिया है।

विश्‍व क्रिकेट में वनडे में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज

  • शाहिद अफरीदी - 351
  • क्रिस गेल - 301
  • रोहित शर्मा - 272*
  • सनथ जयसूर्या - 270
  • एमएस धोनी - 229

वैसे, रोहित शर्मा भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाज हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर एमएस धोनी काबिज हैं। धोनी ने 350 वनडे में 229 छक्‍के जमाए हैं। महान सचिन तेंदुलकर 463 वनडे में 195 छक्‍के के साथ इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने 311 वनडे में 190 छक्‍के जड़े और वो इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। युवराज सिंह 304 वनडे में 155 छक्‍के के साथ पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Shubman Gill के छक्के ने उड़ाए कप्तान रोहित के होश, सोशल मीडिया पर रिएक्शन हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: ICC Odi team of the year 2022: बाबर आजम बने कप्‍तान, भारत के दो खिलाड़‍ियों को मिली जगह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.