Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2024 Final: RCB ने किया क्‍लीन स्‍वीप, खिताब के साथ-साथ ये दोनों चीजें अपने कब्‍जे में करने वाली बनी पहली टीम

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 12:05 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस फ्रेंचाइजी ने 16 साल का सूखा खत्‍म करके पहली बार खिताब अपने नाम किया। स्‍मृति मंधाना के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 के फाइनल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को तीन गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। आरसीबी ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम।

    Hero Image
    आरसीबी ने 16 साल में पहली बार खिताब जीता

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। स्‍मृति मंधाना के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 3 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से पटखनी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। स्‍मृति मंधाना का नाम आरसीबी के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हुआ, जिन्‍होंने 16 साल का सूखा समाप्‍त करते हुए पहली बार फ्रेंचाइजी को खिताब दिलाया।

    आरसीबी ऐसी पहली टीम

    बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसी पहली टीम बनी, जिसने एक ही सीजन में आईपीएल/डब्‍ल्‍यूपीएल खिताब और ऑरेंज कैप व पर्पल कैप जीतने का कारनामा किया हो। इस तरह अवॉर्ड्स लेने के मामले में आरसीबी ने क्‍लीन स्‍वीप किया। आरसीबी की ऑलराउंडर एलिस पैरी ने ऑरेंज कैप अपने नाम की। दाएं हाथ की महिला बैटर ने 9 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 347 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: RCB ने खत्म किया 16 साल का सूखा, DC को 8 विकेट से हराकर WPL 2024 का खिताब जीता

    इसके अलावा युवा श्रेयंका पाटिल ने पर्पल कैप अपने नाम की। पाटिल ने 8 मैचों में 13 विकेट चटकाए। पाटिल ने इस दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। पाटिल डब्‍ल्‍यूपीएल इतिहास में एक सीजन में दो बार एक पारी में चार विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनी। पाटिल ने दोनों बार दिल्‍ली के खिलाफ पारी में चार विकेट लिए।

    आरसीबी ने खत्‍म किया सूखा

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 फाइनल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को मात देकर खिताब पर कब्‍जा किया और 16 साल का सूखा समाप्‍त किया। आरसीबी की जीत में सोफी मोलीन्‍यूक्‍स और श्रेयंका पाटिल ने अहम भूमिका निभाई, जिन्‍होंने आपस में सात विकेट बाटे। उल्‍लेखनीय है कि आरसीबी फ्रेंचाइजी में पुरुषों से पहले महिलाओं ने खिताब पर कब्‍जा किया।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने वीडियो कॉल करके दी बधाई, RCB की खिताबी जीत पर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़