Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में इतिहास रचने उतरेंगे रवींद्र जडेजा, अब तक 2 भारतीय क्रिकेटर ही हासिल कर सके ये उपलब्धि

    Updated: Mon, 23 Sep 2024 11:21 PM (IST)

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जाएगा। 27 सितंबर से शुरू होने वाले इस टेस्‍ट में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका है। इससे पहले खेले गए सीरीज के पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 280 रन से मात दी थी।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा के पास खास क्‍लब में शामिल होने का मौका। इमेज- बीसीसीआई

     पीटीआई, चेन्नई : अगर आप जसप्रीत बुमराह जैसे विलक्षण नहीं हैं तो फिर रविचंद्रन अश्विन के साथ खेलने वाले गेंदबाजों के लिए इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की छाया से बाहर निकलना आसान नहीं होता, फिर भले ही वह रवींद्र जडेजा जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी ही क्यों ना हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते शुरू होने वाले कानपुर टेस्ट में जडेजा के पास टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन के 'ग्रैंड डबल' को हासिल करने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल होने का मौका होगा।

    जडेजा को चाहिए बस 1 विकेट 

    इस ऑलराउंडर के नाम पर अभी 299 विकेट और 3122 रन दर्ज हैं। भारत के दो खिलाड़ियों अश्विन और कपिल देव सहित अब तक दुनिया के केवल 10 खिलाड़ी ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं। गैरी सोबर्स और जैक्स क कैलिस जैसे महान खिलाड़ी भी इस सूची का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद जडेजा को उतनी सुर्खियां नहीं मिलती जितनी इन्हें मिला करती थी।

    एक तरह से जडेजा का काम करने का तरीका इसका मुख्य कारण है। अश्विन बोलने में तेज हैं और वह प्रेस कांफ्रेंस या यूट्यूब चैनल पर अपने कौशल के बारे में बात करने से नहीं डरते। जडेजा इनमें से कुछ भी नहीं करते। वह रडार की पकड़ में नहीं आने वाले लड़ाकू विमान की तरह अपना काम करते हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: उन्‍नाव की मिट्टी से तैयार की गई ग्रीनपार्क की पिच, बदलते तापमान में हर दिन बदलेगी रुख

    पहले टेस्‍ट में बनाए थे 86 रन

    भारत जब भी मुश्किल में होता है तो जडेजा की यह प्रवृत्ति दिखती है। चेन्नई टेस्ट में भी जब भारत ने 144 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे तो जडेजा ने 86 रन की पारी खेली, लेकिन चर्चा हुई अश्विन के शतक की। लेकिन अश्विन ने दूसरे छोर पर जडेजा के महत्व को तुरंत स्वीकार किया।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: मक्के की रोटी-सरसों का साग से लेकर से लेकर निहारी और बिरयानी तक, कानपुर टेस्‍ट का पूरा मेन्‍यू आया सामने