Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN 2nd Test: मक्के की रोटी-सरसों का साग से लेकर से लेकर निहारी और बिरयानी तक, कानपुर टेस्‍ट का पूरा मेन्‍यू आया सामने

    Updated: Mon, 23 Sep 2024 08:56 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच 27 सितंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका आंखों देखा हाल सुनाने के लिए भारत और बांग्लादेश के 10 कमेंट्रेटर 25 सितंबर को शहर आ जाएंगे। जिन्हें उनकी पसंदीदा भोजन परोसा जाएगा। भारतीय टीम ने पहला टेस्‍ट 280 रन से जीता था। अब टीम की नजर क्‍लीन स्‍वीप पर है।

    Hero Image
    27 सितंबर से होगा टेस्‍ट सीरीज का आगाज। इमेज- बीसीसीआई

     जागरण संवाददाता, कानपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 27 सितंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका आंखों देखा हाल सुनाने के लिए भारत और बांग्लादेश के 10 कमेंट्रेटर 25 सितंबर को शहर आ जाएंगे। जिन्हें उनकी पसंदीदा भोजन परोसा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सेफ ने बताया पूरा मेन्‍यू

    मुख्य सेफ याहया अमीन ने बताया कि कमेंट्रेटर को उनकी पसंद का मेन्यू देने की तैयारी कर ली है। भारत और बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर जो कमेंट्री करेंगे उनको कनपुरिया बिरयानी के साथ कई प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। मुरली कार्तिक और हर्षा भोगले के लिए खाना पूरी तरह से शाकाहारी रहेगा। इसमें मक्के की रोटी और सरसों का साग और चाकलेट केक दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: ग्रीन पार्क में बांग्लादेश का डेब्यू रहेगा फीका, टीम इंडिया 2-0 से जीतेगी टेस्ट सीरीज! 41 साल का इतिहास बयां कर रहा है कहानी

    रवि शास्त्री को वेज निहारी परोसी जाएगी

    वहीं, रवि शास्त्री को वेज निहारी, रेशमी कबाब के साथ ही विशेष प्रकार का रायता खिलाया जाएगा। कमेंट्रेटर दीप दास गुप्ता के लिए स्पेशल आम कुल्फी, चिकन नूरजहानी, कीमा भेजा और स्टू को खास तौर पर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के अतहर अली खान और तमिल इकबाल को कानपुर की बिरयानी के साथ शाही फिरनी, नूरजहानी कोफ्ता भी परोसा जाएगा।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: उन्‍नाव की मिट्टी से तैयार की गई ग्रीनपार्क की पिच, बदलते तापमान में हर दिन बदलेगी रुख