Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: Ravichandran Ashwin के निशाने पर होंगे कई रिकॉर्ड्स, ये कारनामा करने वाले बनेंगे नंबर-1 भारतीय गेंदबाज

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 07:53 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्‍ट हैदराबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज को अपने लिए विशेष बनाना चाहेंगे। रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर आगामी टेस्‍ट सीरीज में कई रिकॉर्ड्स होंगे। अश्विन इंग्‍लैंड के खिलाफ ये कारनामा करने वाले नंबर-1 भारतीय गेंदबाज बनना चाहेंगे।

    Hero Image
    रविचंद्रन अश्विन के लिए आगामी सीरीज कीर्तिमानों से भरी रह सकती है

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 25 जनवरी से हैदराबाद में पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इंग्‍लैंड की टीम इस दौरे पर 12 साल का सूखा समाप्‍त करना चाहेगी क्‍योंकि उसने भारत में आखिरी टेस्‍ट सीरीज 2012 में जीती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, भारतीय टीम अपने घरेलू रिकॉर्ड को और बेहतर करते हुए विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की प्‍वाइंट्स टेबल में मजबूती पाना चाहेगी। वैसे, आगामी सीरीज भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए खास साबित हो सकती है। अश्विन के निशाने पर कई रिकॉर्ड्स हैं।

    100 विकेट पर नजरें

    रविचंद्रन अश्विन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अब तक 19 टेस्‍ट मैच खेले, जिसमें 88 विकेट लिए हैं। अश्विन इंग्‍लैंड के खिलाफ 100 टेस्‍ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनना चाहेंगे। जेम्‍स एंडरसन ने भारत के ख‍िलाफ सबसे ज्‍यादा 139 टेस्‍ट विकेट लिए हैं। अश्विन की कोशिश आगामी पांच मैचों में 12 या ज्‍यादा विकेट लेने की होगी ताकि वो 100 विकेट का आंकड़ा पार कर सकें।

    यह भी पढ़ें: R Ashwin को मिला 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का न्यौता, BCCI से ले सकते हैं एक दिन की छुट्टी

    बीएस चंद्रशेखर को पीछे छोड़ना लक्ष्‍य

    बता दें कि भारत की तरफ से इंग्‍लैंड के खिलाफ सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बीएस चंद्रशेखर के नाम दर्ज है। चंद्रशेखर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 23 टेस्‍ट में 95 विकेट चटकाए हैं। इस मामले में पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। कुंबले ने 19 टेस्‍ट में 92 विकेट झटके हैं। अश्विन 88 विकेट के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं और उनकी कोशिश आगामी सीरीज में इन दोनों दिग्‍गजों का रिकॉर्ड तोड़ने की होगी।

    500 विकेट से 10 विकेट दूर

    37 साल के रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 95 टेस्‍ट में 490 विकेट चटकाए हैं। वह 500 विकेट पूरे करने से महज 10 विकेट दूर हैं। भारत की रैंक टनर्स को देखते हुए आगामी सीरीज में अश्विन के कहर बरपाने की पूरी उम्‍मीद है और वो पल दूर नहीं जब वो 500 विकेट का आंकड़ा पार कर लेंगे। रविचंद्रन अश्विन 500 या ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनेंगे। भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। अनिल कुंबले ने 132 टेस्‍ट में 619 विकेट चटकाए हैं।

    यह भी पढ़ें: 'रोहित और विराट फूट-फूटकर रो रहे थे,' World Cup 2023 फाइनल में हार के बाद रविचंद्रन अश्विन ने किया ड्रेसिंग रूम के माहौल का खुलासा