Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Pran Pratistha: R Ashwin को मिला 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का न्योता, BCCI से ले सकते हैं एक दिन की छुट्टी

    क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के किंग यानी विराट कोहली कैप्टन कूल एमएस धोनी को पहले ही अयोध्या में सोमवार को होने जा रहे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिया जा चुका है। अब ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी आमंत्रण दिया गया है। अश्विन को यह निमंत्रण चेन्नई स्थित उनके घर पर शुक्रवार को दिया गया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 19 Jan 2024 05:37 PM (IST)
    Hero Image
    आर अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश की बड़ी हस्तियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों के साथ-साथ वर्तमान स्टार खिलाड़ियों को भी आमंत्रण भेजा जा रहा है। भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लिए निमंत्रण दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, भारतीय टीम के किंग यानी विराट कोहली, कैप्टन कूल एमएस धोनी को पहले ही अयोध्या में सोमवार को होने जा रहे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिया जा चुका है। अब, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी आमंत्रण दिया गया है। अश्विन को यह निमंत्रण चेन्नई स्थित उनके घर पर शुक्रवार को दिया गया। बता दें कि शनिवार को वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

    रविचंद्रन अश्विन को मिला न्यौता

    स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को यह निमंत्रण तमिलनाडु भाजपा की ओर से मिला। राज्य के बीजेपी सचिव डॉ. एसजी सूर्या और उपाध्यक्ष वेंकटरमन सी. ने अश्विन को यह निमंत्रण पत्र दिया। उम्मीद की जा रही है कि वह बीसीसीआई से इस क्रार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक दिन की छुट्टी मांग सकते हैं। फिलहाल वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट की तैयारी में लगे हैं।

    यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: ग्लेन फिलिप्‍स और डेरिल मिचेल ने पाक के जख्‍मों पर छिड़का नमक, रिजवान की पारी गई बेकार; न्‍यूजीलैंड ने दर्ज की धमाकेदार जीत

    25 जनवरी खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

    बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। 25 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी। भारतीय टीम ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2012-13 में टेस्ट सीरीज जीती है। इसके बाद से उसे हर बार मात मिली है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही चेतावनी दी है कि टर्निंग पिच का दांव भारत के लिए उल्टा पड़ जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Ajinkya Rahane की भारतीय टीम में वापसी मुश्किल, रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरी बार फैंस को निराश करके लौटे पवेलियन