R Ashwin Ind vs WI: कोई भारतीय नहीं कर सका जो काम वो अश्विन कर दिखाया, वेस्टइंडीज की धरती पर रच दिया इतिहास
R Ashwin Created History Becomes First Indian Bowler to Take Father-son Test Wickets। आईसीसी के नंबर-1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही इतिहास रच दिया है। डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कैरेबियाई टीम ने 38 रन के स्कोर में ही अपने शुरुआती दोनों विकेट गंवाए।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। R Ashwin Created History Becomes First Indian Bowler to Take Father-son Test Wickets। आईसीसी के नंबर-1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही इतिहास रच दिया है। डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कैरेबियाई टीम ने 38 रन के स्कोर में ही अपने शुरुआती दोनों विकेट गंवाए। वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपॉल का विकेट लेते ही अश्विन ने खास मुकाम अपने नाम किया। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।
R Ashwin ने रच दिया इतिहास, बने पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
दरअसल, आर अश्विन (R Ashwin) ने डोमिनिका टेस्ट में तेगनारायण चंद्रपॉल का विकेट लेते ही वेस्टइंडीज की धरती पर इतिहास रच दिया। वह टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है, जिन्होंने पिता-बेटे की जोड़ी को आउट किया है। बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारयण को साल 2011 में नई दिल्ली में LBW आउट किया था। वहीं, पूरे 12 साल बाद आर अश्विन ने IND vs WI के पहले टेस्ट में उनके बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट कर ये खास मुकाम अपने नाम किया।
Ravichandran Ashwin becomes the first Indian bowler to take the wicket of Father & Son in Tests.
History created by Ashwin. pic.twitter.com/e8cMHk3J8y
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2023
बता दें कि आर अश्विन अगर 1 विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट भी पूरे हो जाएंगे। ऐसे में अश्विन के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट और 4 हजार रन बनाने का दोहरा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बनने का भी सुनहेरा मौका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।