Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड तोड़ने पर हैं R Ashwin की नजरें, अभी कुंबले है टॉप पर

    R Ashwin Will Create History IND vs AUS Test 2023।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम शुरुआती दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। इन दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 25 Feb 2023 10:42 AM (IST)
    Hero Image
    R Ashwin Will Create History IND vs AUS Test 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। R Ashwin Will Create History IND vs AUS Test 2023।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम शुरुआती दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। बता दें कि इन दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन सिर्फ 2 विकेट चटकाते ही भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर अश्विन की निगाहें अनिल कुंबले के महा-रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी बनी हुई है।

    इंदौर टेस्ट में 2 विकेट हासिल कर R Ashwin तोड़ेंगे कपिल देव का रिकॉर्ड

    दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि इस टेस्ट में भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) सिर्फ 2 विकेट हासिल करने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

    कपिल देव ने 687 इंटरनेशनल विकेट्स चटकाए है। ऐसे में अश्विन इंदौर टेस्ट में 2 सफलता हासिल कर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

    Anil Kumble का महारिकॉर्ड तोड़ने पर है Ashwin की नजरें

    बता दें कि टीम इंडिया के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) अगर तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 112 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

    इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का कारनामा दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम है। जिन्होंने कुल111 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। ऐसे में अश्विन अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इस वक्त अश्विन के नाम 103 टेस्ट विकेट दर्ज है।

    यह भी पढ़े:

    '99% बार ऐसा होता है जब धोनी भाई मेरा कॉल नहीं उठाते', Virat Kohli ने Dhoni के साथ अपने रिश्ते पर दिया बयान

    यह भी पढ़े:

    'आपकी काली जुबां है', अपने डेब्यू मैच के बाद Mohammed Siraj ने कार्तिक को क्यों कहा था ऐसा, जानें यहां?