क्या से क्या हो गया स्टीव स्मिथ... प्रसिद्ध कृष्णा ने चूर-चूर कर दिया ख्वाब, अब करना पड़ेगा 24 दिन का इंतजार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने जिसमें एक अनोखा रिकॉर्ड यह भी रहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 9999 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा 9999 टेस्ट रन पर किसी बल्लेबाज को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने। क्योंकि जयवर्धने रन आउट हुए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ गजब की फॉर्म में नजर आए। उन्होंने पांच मैच की टेस्ट सीरीज में दो शतक लगाए। हालांकि, आखिरी टेस्ट मैच में वह एक माइलस्टोन हासिल करने से चूक गए। वह अपने 10 हजार टेस्ट रन बनाने से मात्र एक रन दूर रह गए। वह 9,999 रन पर आउट होने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने।
आखिरी टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को 10 हजार रन पूरा करने के लिए 38 रन की जरूरत थी। पांचवें टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ 33 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। वहीं, दूसरी पारी में यह माइलस्टोन हासिल करने के लिए उन्हें पांच रन की जरूरत थी, लेकिन एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका यह ख्वाब पूरा नहीं होने दिया।
पहले गेंदबाज बने प्रसिद्ध कृष्णा
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी का 10वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा फेंक रहे थे। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ स्ट्राइक पर थे। कृष्णा ने शॉर्ट बाउंसर डाली। स्मिथ उस गेंद को संभाल नहीं पाए और उन्होंने एक हाथ से बड़े मुश्किल से उस गेंद को खेला। गेंद थर्ड स्लिप की दिशा में गई। वहां यशस्वी जायसवाल ने आगे आकर कमाल का कैच लपका और स्मिथ की 4 रन की पारी का अंत कर दिया।
स्मिथ मात्र एक रन से अपना 10 हजार टेस्ट रन पूरा करने से चूक गए, जो इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया। वह 9999 टेस्ट रन पर आउट होने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान महिला जयवर्धने 9999 टेस्ट रन पर रन आउट हुए थे। साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में वह रन आउट हो गए थे। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा पहले गेंदबाज बने जिन्होंने किसी बल्लेबाज को 9999 टेस्ट रन पर आउट किया है।
14 खिलाड़ी बने चुके हैं 10 हजार टेस्ट रन
बात दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 14 खिलाड़ी 10 हजार टेस्ट रन पूरे कर सके हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। वहीं, दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग मौजूद हैं। अगर स्मिथ 10 हजार बना लेते तो वह 15वें खिलाड़ी और चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनते।
24 दिन करना होगा इतंजार
अब स्मिथ को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 24 दिन का इंतजार करना पडे़गा। ऑस्ट्रेलिया अब श्रीलंका के दौरे पर जाएगी, जहां दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी से खेलेगा। इस दौरान स्टीव स्मिथ अपने 10 हजार टेस्ट रन पूरे सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।