Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suryakumar Yadav: साल 2022 का काम, 2023 में मिला दोगुना ईनाम, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कर सकते हैं डेब्यू

    By Sameer ThakurEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 12:15 PM (IST)

    Suryakumar Yadav टी20 क्रिकेट की बात आते ही मन में जिस खिलाड़ी की तस्वीर सबसे पहले उभरती है वह नाम है सूर्यकुमार यादव। उन्होंने अपने बल्ले से साल 2022 की महफिल लूट ली और अब 2023 की भी शुरुआत इसी अंदाज में की है।

    Hero Image
    Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का साल 2022 में प्रदर्शन (जागरणा ग्राफिक्स)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2022 में भले ही इंग्लैंड क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता हो, लेकिन बावजूद इसके जिस बल्लेबाज का डंका बजा वह बल्लेबाज थे सूर्यकुमार यादव। उन्होंने इतने कम समय में न केवल नंबर वन टी20 बल्लेबाज बनने का सफर तय किया बल्कि फैंस ने उन्हें भारत के 360 डिग्री जैसे नाम से भी संबोधित करना शुरू कर दिया। सूर्या पारी दर पारी लगातार निखरते गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार यादव का ड्रीम सीजन

    T20I क्रिकेट की बात करें तो साल 2022 में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 2022 में खेले गए 31 इनिंग में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए। इस दौरान सूर्या ने दो शतक और 9 अर्धशतकीय पारी खेली।

    इतना ही नहीं उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने, सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर और एक साल में दो शतक लगाने जैसे रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया। नतीजा जल्द ही T20I क्रिकेट में सूर्या भारत के लिए सबसे बड़े ट्रंप कार्ड के रूप में पहचाने जाने लगे। जब भी टीम संकट में दिखी, सूर्या ने बीच मैदान बल्ला थामकर कहा 'मैं हूं न'

    2023 में मिला दोगुना ईनाम

    2022 में जिस तरह की बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव ने की उसका एक नहीं बल्कि उन्हें दो-दो ईनाम मिला। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की T20I सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान हुआ था सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली।

    फिर क्या था सूर्या ने जहां से साल का अंत किया था, वहीं से 2023 की शुरुआत की और श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और डिसाइडर मैच में T20I करियर की तीसरी सेंचुरी लगा दी। उन्होंने 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 112 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से जीत दिला दी।

    सूर्या को जल्द ही एक और खुशखबरी तब मिली जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैच के लिए टेस्ट टीम का ऐलान हुआ और पहली बार टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया। उम्मीद है सूर्यकुमार यादव ने जो छाप अपनी बल्लेबाजी से व्हाइट बॉल क्रिकेट में छोड़ी है, टेस्ट मे भी देखने को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2023: क्‍या भारत में 34 साल का सूखा समाप्‍त कर पाएगा न्‍यूजीलैंड? वनडे आंकड़ों में जानें कौन बेहतर

    Ranji Trophy: 'खुश हूं कि सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड के आस-पास हूं', शतक जड़ने के बाद बोले सरफराज खान

    comedy show banner
    comedy show banner