IND vs NZ 2023: क्या भारत में 34 साल का सूखा समाप्त कर पाएगा न्यूजीलैंड? वनडे आंकड़ों में जानें कौन बेहतर
IND vs NZ 2023 भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत बुधवार से होगी। भारत में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पिछले 34 सालों से कीवी टीम भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीत नहीं सकी है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत (India cricket team) और न्यूजीलैंड (New Zealand cricket team) के बीच बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit sharma) संभालेंगे जबकि न्यूजीलैंड की कमान टॉम लैथम (Tom Latham) के हाथों में होगी। भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका का वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वो अपनी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे सीरीज पिछले साल नवंबर में खेली गई थी। भारतीय टीम तब न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी, जहां उसे तीन मैचों की सीरीज में 0-1 की शिकस्त सहनी पड़ी थी। सीरीज के दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे।
34 साल का सूखा
भारतीय टीम अपने घर में मजबूत मानी जाती है और उसे हराना बहुत मुश्किल है। यह बात न्यूजीलैंड की टीम अच्छी तरह जानती है, जो 34 साल से इंतजार कर रही है कि भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीत सके। इन 34 सालों में भारत में न्यूजीलैंड ने 6 वनडे सीरीज खेली है, लेकिन एक बार भी वो विजेता नहीं बन सकी। न्यूजीलैंड ने भारत में आखिरी वनडे सीरीज 2017-18 में खेली थी, जहां उसे 1-2 की शिकस्त सहनी पड़ी थी। टॉम लैथम के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टीम इस बार इतिहास के पन्ने पलटना चाहेगी और यहां 34 साल का सूखा खत्म करते हुए सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
हेड टू हेड
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 113 वनडे खेले गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आंकड़ों में कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम ने जहां 55 वनडे जीते हैं, वहीं कीवी टीम ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि 1 मैच टाई रहा। भारतीय टीम इस समय जीत के मामले में न्यूजीलैंड से 5 मैच आगे है और उसकी कोशिश इसे 8 करने की होगी। वहीं देखना होगा कि न्यूजीलैंड की टीम इस अंतर को कितना कम करने में सफल होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।