Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल से तरस रहा पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें नहीं करती दौरा

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 03:14 PM (IST)

    आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की सुरक्षा में की गई चूक जगजाहिर हो गई थी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से किसी भी बड़ी रैंकिंग वाली टीम ने पाकिस्तान ...और पढ़ें

    Hero Image
    10 साल से तरस रहा पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें नहीं करती दौरा

    नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान में सीरीज खेलने को कोई भी बड़ी इंटरनेशनल टीम राजी नहीं होती है। साल 2009 में श्रीलंका की टीम (Sri Lanka cricket team) के बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान लगभग हर बोर्ड के पास सीरीज खेलने का प्रस्ताव लेकर जा चुका है। पाकिस्तान अपने घर पर मेजबानी करने के लिए तरसता रहा है। 10 साल बाद अब जाकर श्रीलंका की टीम यहां वनडे और टी20 सीरीज खेलने को राजी हुआ हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की सुरक्षा में की गई चूक जगजाहिर हो गई थी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से किसी भी बड़ी रैंकिंग वाली टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलेंड और यहां तक की बांग्लादेश भी पाकिस्तान दौरे पर जाने से कतराता है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान ने यूएई में सीरीज की मेजबानी की थी।

    यूएई बना पाकिस्तान का होमग्राउंड

    शुक्रवार से पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। साल 2009 के बाद यह पहला मौका होगा जब श्रीलंका की टीम पाकिस्तान में कोई सीरीज खेलेगी। इससे पहले श्रीलंका ने 2017 में एक टी20 मुकाबला खेला था। पाकिस्तान ने लौहार में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से यूएई को अपना होमग्राउंड बनाया हुआ है। दूसरी टीमों के साथ सीरीज की मेजबानी पाकिस्तान यूएई में करता है।

    ये भी पढ़ें: आतंकियों ने रॉकेट, हैंड ग्रेनेड से किया था श्रीलंका टीम पर हमला, आज भी दहशत में हैं खिलाड़ी

    2009 के पाकिस्तान में हुए मुकाबले

    साल 2009 में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान ने टेस्ट और लिमिटेड ओवरों के मुकाबले यूएई में होस्ट किए। साल 2015 में पहली बार जिम्बाब्वे टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया। इसके दो साल बाद वर्ल्ड इलेवन की टीम ने पाकिस्तान में टी20 मुकाबला खेला। इसी साल एक टी20 मुकाबला खेलने श्रीलंका की टीम भी पाकिस्तान पहुंची थी। पिछले साल वेस्टइंडीज की टीम ने भी पाकिस्तान में टी20 सीरीज खेली थी।

    10 बाद पाकिस्तान में होगी दो सीरीज

    श्रीलंका की टीम पर 10 साल पहले हुए आतंकी हमले के बाद यह पहला मौका है जब कोई टीम पाकिस्तान में दो फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका की टीम को पाकिस्तान के साथ यहां 3 वनडे और फिर 3 टी20 मैचों की सीरीज में खेलना है।