Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRE vs Oman: ओमान ने बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड को चटाई धूल, वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 09:06 PM (IST)

    Ireland Vs Oman ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023। आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप का बिगुल बज चुका है। इस वक्त वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच खेले जा रहे है जिसका चौथा मैच 19 जून को ओमान बनाम आयरलैंड के बीच खेला गया।

    Hero Image
    Ireland vs Oman: ओमान ने वनडे क्रिकेट इतिहास में रचा इतिहास

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ireland Vs Oman ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023। आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप का बिगुल बज चुका है। इस वक्त वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच खेले जा रहे है, जिसका चौथा मैच 19 जून को ओमान बनाम आयरलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में ओमान ने आयरलैंड को 5 विकेट से रौंदा और इतिहास रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ओमान ने पहली बार वनडे क्रिकेट इतिहास में अपना सबसे बड़ा रन चेज किया। इस मैच में ओमान ने आयरलैंड के खिलाफ 282 रन को चेज कर मैच अपने नाम किया।

    Ireland vs Oman: ओमान ने वनडे क्रिकेट इतिहास में रचा इतिहास

    दरअसल, ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज डॉकरेल ने बनाए। उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 91 रन की तूफानी पारी खेली।

    जॉर्ज के अलावा हैरी टेक्टर ने 82 गेंद पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई अहम साझेदारी से आयरलैंड ने 281 रन का स्कोर खड़ा किया।

    Ireland vs Oman: ओमान ने आयरलैंड को 5 विकेट से रौंदा

    इसके बाद ओमान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कश्यप प्रजापति ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए, जिसमें कुल 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जीशान मकसूद ने 59 रन और अकीब इल्यास ने 52 रनों की पारी खेली। वहीं, आयरलैंड की तरफ से जोश लिटिल और मार्क ऐडेयर ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि जॉर्ज डॉकरेल के खाते में एक सफलता मिली।

    इस तरह ओमान ने 48.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। ये जीत हासिल करने के बाद ओमान ने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज किया।

    comedy show banner
    comedy show banner