Noman Ali बने मुल्तान के ‘सुल्तान’, हैट्रिक लेकर मचाया धमाल; 141 साल में पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट का चमका नाम
Noman Ali Pakisan Cricket वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 120 रनों से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नोमान अली ने इतिहास रच दिया। नोमान अली ने हैट्रिक लेकर नया कीर्तिमान अपने नाम किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Noman Ali PAK vs WI: पाकिस्तान के 38 साल के स्पिनर नोमान अली ने मुल्तान टेस्ट में हैट्रिक लेकर नया कीर्तिमान रच डाला। मुल्तान टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में उन्होंने हैट्रिक लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।
मुल्तान में लगातार तीन विकेट लेकर वह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के पहले स्पिनर बने, जिन्होंने इस फॉर्मेट में हैट्रिक लेने का कमाल कर दिखाया। वहीं, उन्होंने इस हैट्रिक लेने के साथ ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वह 141 साल के इतिहास में पहली बार ये कारनामा करने वाली पहले पाकिस्तानी स्पिनर भी बन गए हैं।
PAK vs WI 2nd Test: Noman Ali ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
मुल्तान में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की हालत पाकिस्तानी स्पिनर ने खराब कर दी। 54 रन के स्कोर पर टीम ने अपने 8 विकेट गंवा दिए थे और इसमें से 4 विकेट नोमान अली ने अपने नाम किए।
इन 4 विकेट में से 3 विकेट नोमान ने लगातार तीन गेंद पर लिए। नोमान ने पहली पारी के पहले सेशन में वेस्टइंडीज जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच और केविन सिंक्लेयर को अपना शिकार बनाया।
इस तरह हैट्रिक लेकर नोमान अली ने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाला वह इतिहास के पहले स्पिनर बने।
यह भी पढ़ें: PAK vs WI: '69 विकेट', स्पिनरों ने तो गजब कर डाला, मुल्तान में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वहीं, पहले दिन लंच से पहले हैट्रिक लेने वाले दूसरे स्पिन गेंदबाज बने। इससे पहले 141 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के बिली बेट्स ने 1883 में इंग्लैंड के खिलाफ MCG में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, साल 2006 में इरफान पठान के बाद नोमान ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
पहले दिन के खेल में लंच से पहले हैट्रिक लेने वाले बॉलर
- फ्रेड स्पोफोर्थ (इंग्लैंड)- 1879
- बिली बेट्स (ऑस्ट्रेलिया)- 1883
- नुवान जोयसा (श्रीलंका)- 1999
- ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)-2000
- इरफान पठान (भारत)-2006
PAK vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर पीटा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 120 रनों से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। वेस्टइंडीज की टीम ने मुल्तान टेस्ट में पहली पारी में 163 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में ये स्कोर हासिल नहीं कर पाई और पहली पारी में 154 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 244 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का टारगेट मिला, लेकिन तीसरे दिन के खेल में पाकिस्तान की टीम 133 रन पर ढेर हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।