Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NED vs SL: Sybrand Engelbrecht-Logan van Beek की जोड़ी ने रचा नया इतिहास, टूट गया कपिल-किरमानी का बड़ा रिकॉर्ड

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 04:28 PM (IST)

    टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका 7 के स्कोर पर लगा। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 100 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते नीदरलैंड्स ने 9 विकेट गंवा दिए लेकिन सातवें विकेट के लिए

    Hero Image
    Sybrand Engelbrecht-Logan van Beek ने वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड। फोटो-एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 19वां मैच नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच आयोजित है। पहले बल्लेबीजी करते हुए नीदरलैंड्स ने सभी विकेट गंवाकर 262 रन बनाए। नीदलैंड्स के लिए सातवीं विकेट के लिए रिकॉर्ड 130 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने लड़ने लायक स्कोर बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका 7 के स्कोर पर लगा। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 100 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते नीदरलैंड्स ने 9 विकेट गंवा दिए।

    कपिल देव और सैयद किरमानी का टूटा रिकॉर्ड

    एक समय ऐसा लगा रहा था कि टीम 150 के स्कोर तक थम जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे। दोनों मिलकर सातवें विकेट के लिए 143 गेंद पर 130 रन की साझेदारी कर डाली।

    विश्व कप में 7वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

    130 - साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक बनाम SL, लखनऊ, 2023

    126* - कपिल देव, सैयद किरमानी बनाम ZIM, ट्यूनब्रिज वेल्स, 1983

    117 - इयान बुचरट, डेव हॉटन बनाम NZ, हैदराबाद, 1987

    116 - एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा बनाम NZ, मैनचेस्टर, 2019

    नीदरलैंड्स के लिए तीसरे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी वनडे साझेदारी

    186* - रयान टेन डोशेट, बास ज़ुइडेरेंट बनाम KEN, पोटचेफस्ट्रूम, 2009

    158 - रयान टेन डोशेट, टॉम कूपर बनाम SCOT, रॉटरडैम, 2010

    143 - स्कॉट एडवर्ड्स, तेजा निदामानुरु बनाम WI, हरारे, 2023

    130 - साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक बनाम SL, लखनऊ, 2023

    121 - पीटर बोरेन, एत्से बुर्मन बनाम कनाडा, टोरंटो, 2007

    121 - पीटर बोरेन, रयान टेन डोशेट बनाम IRE, कोलकाता, 2011

    यह भी पढ़ें- AUS vs PAK: वॉर्नर और मार्श के आगे बेबस दिखे पाकिस्तानी गेंदबाज, जंपा के आगे बल्लेबाज पस्त; 62 रन से जीता मैच

    विश्व कप में नीदरलैंड्स के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

    228 - फेइको क्लॉपेनबर्ग, केजेजे वैन नोर्टविज्क बनाम NAM, ब्लोमफ़ोन्टेन, 2003

    130 - साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक बनाम SL, लखनऊ, 2023

    121 - पीटर बोरेन, रयान टेन डोशेट बनाम IRE, कोलकाता, 2011

    114 - केजेजे वैन नोर्टविज्क, बास ज़ुइडेरेंट बनाम ENG, पेशावर, 1996

    103* - रयान टेन डोशेट, बास ज़ुइडेरेंट बनाम SCO, बैसेटेरे, 2007

    इस दौरान साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 65 रन और लोगान वैन बीक ने 47 रन का योगदान गिया। सातवें विकेट के लिए हुई यह साझेदारी वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया। यह साझेदारी वर्ल्ड कप में सात नंबर या उससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी है। एंगेलब्रेक्ट और बीक ने कपिल देव और सैयद किरमानी के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

    यह भी पढ़ें- 36 साल बाद Scott Edwards ने कपिल देव का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, वर्ल्ड कप में ऐसा कमाल करने वाले बने पहले कप्तान