Move to Jagran APP

MSK Prasad ने बताया वर्ल्ड कप के लिए क्यों नहीं हुआ था अंबाती रायुडू का सलेक्शन

टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वर्ल्ड कप के लिए अंबाती रायुडू का चयन क्यों नहीं किया गया।

By Vikash GaurEdited By: Published: Sun, 21 Jul 2019 03:35 PM (IST)Updated: Sun, 21 Jul 2019 03:35 PM (IST)
MSK Prasad ने बताया वर्ल्ड कप के लिए क्यों नहीं हुआ था अंबाती रायुडू का सलेक्शन
MSK Prasad ने बताया वर्ल्ड कप के लिए क्यों नहीं हुआ था अंबाती रायुडू का सलेक्शन

नई दिल्ली, जेएनएन। Team India Squad for West Indies tour: टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वर्ल्ड कप के लिए अंबाती रायुडू का चयन क्यों नहीं किया गया। वेस्टइंडीज दौरे के लिए किए गए टीम इंडिया चयन के बाद एमएसके प्रसाद ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और बताया कि अंबाती रायुडू को आगे मौका क्यों नहीं मिला।  

loksabha election banner

मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के दफ्तर में हुई इस प्रेस वार्ता के दौरान टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, "जब अंबाती रायुडू को टी20 परफॉर्मेंस के आधार पर वनडे टीम में चुना गया तब चयनकर्ताओं को आलोचना का शिकार होना पड़ा। लेकिन, इसके बाद हमने रायुडू को लेकर काफी विचार किया।"

एमएसके प्रसाद ने आगे बताया, "जब वह(अंबाती रायुडू) फिटनेस टेस्ट में फेल हो गया तो हमने उससे फिटनेस प्रोग्राम कराए। लेकिन, कुछ कॉम्बिनेशन की कारण वह वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुने गए और इस तरह चयन कमेटी को पक्षपाती नहीं बताया जा सकता।"  

वहीं, अंबाती रायुडू की जगह मयंक अग्रवाल को चुने जाने को लेकर एमएसके प्रसाद ने कहा, "विजय शंकर इंजर्ड थे। केएल राहुल कैच लेते समय चोटिल हो गए थे। ऐसे में हमें एक बैकअप ओपनर की जरूरत थी। इसलिए अंबाती रायुडू की जगह मयंक अग्रवाल को इंग्लैड वर्ल्ड कप के लिए भेजा था।"

इसके अलावा चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने ये अंबाती रायुडू के 3डी वाले ट्वीट पर भी चुटकी ली और कहा कि अंबाती रायुडू का ट्वीट काफी मजेदार था और मुझे अच्छा लगा। बता दें कि तीन बार वर्ल्ड कप की टीम में सलेक्शन नहीं होने से नाराज अंबाती रायुडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। 

वेस्टइंडीज दौरे पर T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 

विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत(विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 

विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत(विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी। 

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया 

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत(विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.