Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs AUS: लाहौर में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कटाई नाक, 5 अफगानी बल्‍लेबाजों से ज्‍यादा रन मुफ्त में लुटा दिए

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मैच में ऑस्‍ट्र‍ेलिया क्रिकेट टीम की टक्‍कर अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम से हो रही है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए। इस दौरान कंगारू गेंदबाजों ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 28 Feb 2025 07:12 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अहम है यह मुकाबला। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मैच में ऑस्‍ट्र‍ेलिया क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्‍तान से हो रहा है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा यह मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया के लिए काफी अहम है। अगर कंगारू टीम इस मैच को जीत जाती है या मैच ड्रॉ हो जाता है तो ऑस्‍ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर टीम मुकाबला हारती है तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। दूसरी ओर अफगानिस्‍तान टीम भी हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 ओवर में बनाए 273 रन

    इस अहम मैच में अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। अफगानिस्‍तान की पारी के दौरान कंगारू गेंदबाजों ने जमकर मुफ्त के रन लुटाए। 5 अफगानी बल्‍लेबाजों ने मिलकर जितने रन नहीं बनाए उससे ज्‍यादा रन तो ऑस्‍ट्रेलिया के गेंदबाजों ने फ्री में दे दिए। ऐसे में ऑस्‍ट्रेलिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

    टीम के कई प्रमुख गेंदबाज नहीं खेल रहे चैंपियंस ट्रॉफी 

    चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया टीम अपने प्रमुख गेंदबाजों के बिना खेल रही है। मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्‍टार्क इस टूर्नामेंट का हिस्‍सा नहीं हैं। दूसरी ओर मार्कस स्टोइनिस ने इवेंट से पहले ही संन्‍यास का एलान कर दिया है। ऐसे में टीम की गेंदबाजी लाइनअप में अनुभव की कमी साफ झलक रही है।

    ये भी पढ़ें: IND Vs NZ Pitch Report: बल्ले से होगा धूम-धड़ाका या गेंदबाजों का चलेगा जादू? जानें दुबई की पिच का हाल

    मुफ्त में दे दिए 37 रन

    ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ 37 एक्‍ट्रा रन दे दिए। स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट ने वाइड बॉल कीं। अफगानिस्‍तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज का खाता नहीं खुला। वहीं रहमत शाह ने 12, मोहम्‍मद नबी ने 1, गुलबदीन नायब ने 4 और नूर अहमद ने 6 रन बनाए। ये 5 बल्‍लेबाज मिलकर 23 रन ही बना पाए। दूसरी ओर टीम को 37 रन मुफ्त में मिल गए।

    चैंपियंस ट्रॉफी की एक पारी में सर्वाधिक अतिरिक्त रन

    • 42 - भारत बनाम केन्‍या, द रोज बाउल, 2004
    • 38 - नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2002
    • 37 - ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्‍तान, लाहौर, 2025
    • 36 - श्रीलंका बनाम बांग्‍लादेश, मोहाली, 2006
    • 36 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, जोहान्सबर्ग, 2009

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पाकिस्‍तान को कूटने के बाद Virat Kohli रचेंगे इतिहास, निशाने पर 1-2 नहीं इतने रिकॉर्ड