Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 1st Test: KL Rahul ने हेडिंग्‍ले में बनाया महारिकॉर्ड, दिग्‍गजों के क्‍लब में शुमार हुए

    हेडिंग्‍ले में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के चौथे दिन दूसरी पारी में भारत के सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया। यह राहुल के टेस्‍ट करियर की 18वीं हाफ सेंचुरी है। पहली पारी में वह अच्‍छी शुरुआत के बाद भी फिफ्टी नहीं लगा पाए थे। उन्‍होंने 78 गेंदों पर 8 चौकों की बदौलत 42 रन जड़े थे। 

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 23 Jun 2025 05:31 PM (IST)
    Hero Image

    केएल राहुल ने बनाया 50 प्‍लस स्‍कोर। इमेज- बीसीसीआई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच हेडिंग्‍ले में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के चौथे दिन दूसरी पारी में केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने इस फिफ्टी के लिए 87 गेंदों का सामना किया। यह राहुल के टेस्‍ट करियर की 18वीं हाफ सेंचुरी है। पहली पारी में वह अच्‍छी शुरुआत के बाद भी अर्धशतक से चूक गए थे। उन्‍होंने 78 गेंदों पर 8 चौकों की बदौलत 42 रन की पारी खेली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने 87 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी

    दूसरी पारी में 50 से ज्‍यादा स्‍कोर बनाने के साथ ही केएल राहुल ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। केएल राहुल SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किसी भारतीय ओपनर द्वारा बनाए गए सर्वाधिक 50+ स्कोर के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय की बराबरी कर ली है।

    तीनों ही प्‍लेयर ने SENA देशों में 9-9 बार 50+ स्कोर बनाया। हालांकि, मुरली विजय और केएल राहुल ने 42-42 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, वहीं सहवाग ने 49 पारियों में यह कारनामा किया था। इस लिस्‍ट में टॉप पर सुनील गावस्‍कर हैं। भारतीय दिग्‍गज ने SENA देशों में 57 पारियों में 19 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर बनाया था।

    ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के लिए खास है 23 जून की तारीख, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से ताजा की 18 साल पुरानी यादें, जानिए पूरा मामला

    SENA देशों में भारतीय ओपनर के सर्वाधिक 50+ स्कोर

    19: सुनील गावस्कर (57 पारी)
    9: केएल राहुल (42 पारी)
    9: वीरेंद्र सहवाग (49 पारी)
    9: मुरली विजय (42 पारी)

     

     

     

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत को अचानक क्या हुआ, खुद से ही करने लगे बातें, देखने वाले रह गए हैरान, देखें Video