नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा। भारत कुल 9 बार सीरीज जीत चुका है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार सीरीज पर कब्जा जमाया है। दोनों देशों के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजों में आगे हैं।

विराट कोहली ने 2014 बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी में कुल 4 शतक लगाए थे। महेंद्र सिंह धोनी के अचानक कप्तानी छोड़ने के बाद इसी साल कोहली को टेस्ट में कप्तानी मिली थी। शतक लगाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा दूसरे नंबर पर हैं। पुजारा ने 2018 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 शतक लगाए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है।

कोहली ने एक सीरीज में लगाए हैं 4 शतक

सचिन ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 शतक लगाए थे। सचिन के बाद वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है। सचिन ने यह कारनाम दो बार किया है। 2007 में भी सचिन ने 2 शतक लगाए थे। इसके बाद लक्ष्मण ने 2003 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 2 शतक लगाए थे। वहीं, पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2008 में दो शतक लगाए थे। लिस्ट में आखिरी पायदान पर मुरली विजय का नाम शामिल है। 2013 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विजय ने 2 शतक लगाए थे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

4 - कोहली (2014)

3 - पुजारा (2018)

2 - सचिन (1998)

2 - लक्ष्मण (2003)

2 - सचिन (2007)

2 - गंभीर (2008)

2 - विजय (2013)

सचिन ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन ने 1996 से 2013 तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली। इस दौरान 3262 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 241 रन रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर हैं। पोंटिंग ने 1996 से 2012 तक कुल 2555 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 257 रन है।

यह भी पढ़ें- Umran Malik Record : "मैं तोड़ूंगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड", पाकिस्तान के गेंदबाज ने किया दावा

यह भी पढ़ें- SA20 : Jimmy Neesham ने हवा में उड़ते हुए लपका अविश्वासनीय कैच, बल्लेबाज मुंह ताकता रह गया; देखें वीडियो

Edited By: Umesh Kumar