Mohammed Shami सचमुच हैं 'स्पेशल', अश्विन-जडेजा के बेशकीमती क्लब का बने हिस्सा; SMAT में हासिल की दुर्लभ उपलब्धि
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मं बंगाल की टीम का सफर खत्म हो चुका है। बड़ौदा की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल की टीम को 41 रन से मात दी। बड़ौदा के खिलाफ शमी ने 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। टी20 क्रिकेट में शमी ने अपने 200 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वह 34वें खिलाड़ी बने।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Shami SMAT: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार यानी 11 दिसंबर को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ौदा के खिलाफ ये कारनामा किया।
इस मैच में उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 43 रन खर्च किए। उन्होंने 19वें ओवर में लगातार शिवालिक शर्मा और अतित शेठ को चलता किया। 2 विकेट लेने के साथ ही वह घरेलू क्रिकेटरों के बेशकीमती क्लब में शामिल हुए।
Mohammed Shami ने SMAT में हासिल किया बड़ा कारनामा
दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मं बंगाल की टीम ने बड़ौदा को 41 रन से हराया। हर किसी की नजरें मोहम्मद शमी पर रही, जहां उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कुछ खास परफॉर्म नहीं किया। उन्होंने मैच में 4 ओवर में 43 रन लुटाते हुए 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा पूरा किया। वह ऐसा करने वाले 34वें प्लेयर बने।
मोहम्मद शमी के नाम अब टी20 क्रिकेट, लिस्ट ए क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हुए। दुनिया में कुछ ही प्लेयर ये कारनामा हासिल कर पाए हैं, जबकि भारत की तरफ से सिर्फ भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह ही दो पेसर्स इस लिस्ट में शुमार हैं। उनके अलावा गेंदबाजों की लिस्ट में आर अश्विन, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा का नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: SMAT: हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में ढाया कहर, मोहम्मद शमी की टीम का टूर्नामेंट में खत्म कर दिया सफर
वहीं, देखा जाए तो केवल तीन खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 300 से अधिक विकेट लिए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज इमरान ताहिर (784 प्रथम श्रेणी, 369 लिस्ट ए, 526 टी20 विकेट), बांग्लादेश के आइकन शाकिब अल हसन (355, 400, 492 विकेट) और इंग्लैंड के आदिल राशिद (512, 350, 354 विकेट) का नाम शामिल हैं।
SMAT: बड़ौदा की टीम ने बंगाल को चटाई धूल
हार्दिक पांड्या (3 विकेट) और लुकमन मेरीवाला (3 विकेट) की दमदार गेंदबाजी के दम पर बड़ौदा की टीम ने बंगाल की टीम को मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ बड़ौदा की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। बड़ौदा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए। इसके जवाब में बंगाल की टीम 18 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।