WTC Final 2025: मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़कर हासिल किया बड़ा मुकाम, ICC Finals के बने 'सिकंदर'
मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 के पहले दिन दो विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टार्क आईसीसी फाइनल्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। बाएं हाथ के पेसर ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टार्क ने लॉर्ड्स पर एडेन मार्करम और रेयान रिकलटन को अपना शिकार बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बुधवार को अपने खाते में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कराई। स्टार्क आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के पहले दिन दो विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। अपना पांचवां आईसीसी फाइनल खेल रहे स्टार्क ने अब तक 11 विकेट चटकाए और इसमें बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है।
मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ा
मिचेल स्टार्क ने दूसरा विकेट लेते ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ा। शमी के नाम पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने चार आईसीसी फाइनल्स में 10 विकेट झटके थे। स्टार्क ने शमी को पीछे छोड़ा और खुद को 'सिकंदर' साबित किया।
आईसीसी टूर्नामेंट्स फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 11* - मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
- 10 - मोहम्मद शमी (भारत)
- 8 - ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
- 8 - रवींद्र जडेजा (भारत)
- 8 - ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
- 8 - काइल जैमिसन (न्यूजीलैंड)
यह भी पढ़ें: 145 साल और 561 टेस्ट में पहली बार बना अजब रिकॉर्ड, WTC Final 2025 को कभी भूल नहीं पाएंगे क्रिकेट फैंस!
बता दें कि स्टार्क ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 के पहले दिन एडेन मार्करम और रेयान रिकलटन को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा मिचेल स्टार्क आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हुए। स्टार्क के अलावा ग्लेन मैक्ग्रा और मोहम्मद शमी ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में 22 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 23 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं। स्टार्क के पास गुरुवार को मौका होगा कि दो विकेट लेकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करें।
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कगिसो रबाडा (5 विकेट) और मार्को यानसेन (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रन पर समेट दी।
इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की और दक्षिण अफ्रीका को 43/4 के स्कोर पर रोक दिया। प्रोटियाज टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 169 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट बचे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्या नया रोमांच देखने को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।