Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs AUS: श्रीलंका के बल्‍लेबाज ने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, शतक जड़कर हासिल की बड़ी उपलब्धि

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 03:33 PM (IST)

    श्रीलंका के बल्‍लेबाज कुसल मेंडिस ने शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। मेंडिस ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 11000 से ज्‍यादा रन बनाए और वो ऐसा करने वाले 10वें श्रीलंकाई बल्‍लेबाज बने। मेंडिस ने दूसरे वनडे में 115 गेंदों में 11 चौके की मदद से 101 रन बनाए। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जड़ा।

    Hero Image
    कुसल मेंडिस ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। श्रीलंकाई टीम को कुसल मेंडिस के रूप में आधुनिक युग का दिग्‍गज बल्‍लेबाज मिल गया है। मेंडिस ने शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अपने करियर का 5वां शतक जमाया और बड़ी उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुसल मेंडिस ने आर प्रेमदासा स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में तीसरे नंबर पर आकर बल्‍लेबाजी की और 115 गेंदों में 11 चौके की मदद से 101 रन बनाए। मेंडिस ने इस पारी के दौरान अपने 11,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे किए। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मिलाकर 11,000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले मेंडिस 10वें श्रीलंकाई बैटर बने।

    ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक

    कुसल मेंडिस ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जमाया। वैसे, दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपने वनडे करियर का पांचवां शतक जमाया। मेंडिस का यह 15वां अंतरराष्‍ट्रीय शतक रहा। मेंडिस के सामने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज बेबस नजर आए। श्रीलंकाई बल्‍लेबाज ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई आकर्षक स्‍ट्रोक्‍स खेले।

    यह भी पढ़ें: SL vs AUS: श्रीलंका के सामने लो स्कोरिंग मैच में फुस्सी निकला वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, सेंचुरियन असलंका और तीक्षणा रहे जीत के हीरो

    मेंडिस ने की अहम साझेदारी

    बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कुसल मेंडिस जब क्रीज पर आए तब श्रीलंका का स्‍कोर 13 रन पर एक विकेट था। मेंडिस ने निशान मदुष्‍का के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। मदुष्‍का को ड्वार्सहुईस ने जंपा के हाथों कैच आउट कराया। फिर शॉन एबट ने कमिंडु मेंडिस (4) को क्‍लीन बोल्‍ड किया।

    कप्‍तान के साथ निभाई साझेदारी

    इसके बाद कुसल मेंडिस को कप्‍तान चरित असलंका (78*) का साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। श्रीलंका ने इस जोड़ी के दम पर 200 रन का स्‍कोर पार किया। शतक पूरा करने के बाद मेंडिस ज्‍यादा देर क्रीज पर ठहर नहीं पाए और जंपा की गेंद पर डीप मिडविकेट में मैथ्‍यू शॉट को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 281 रन बनाए।

    चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं श्रीलंका

    पता हो कि श्रीलंकाई टीम वनडे वर्ल्ड कप-2023 में टॉप-8 में फिनिश नहीं कर पाई थी जिसके चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर सकी थी। इसी कारण इस बार ये पूर्व विजेता टीम चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है। अब जब कुसल मेंडिस सहित श्रीलंकाई खिलाड़ी फॉर्म में हैं तो उसे चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने का मलाल जरूर हो रहा होगा।

    यह भी पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ Charith Asalanka का 'वन मैन आर्मी शो', धोनी-कोहली का रिकॉर्ड किया तबाह