Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs AUS: श्रीलंका के सामने लो स्कोरिंग मैच में फुस्सी निकला वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, सेंचुरियन असलंका और तीक्षणा रहे जीत के हीरो

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 05:59 PM (IST)

    श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में अपनी दमदार गेंंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। श्रीलंका की इस जीत में उसके बल्लेबाज चरित असलंका का भी अहम रोल रहा है। असलंका ने अहम समय पर आकर शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को मुश्किल में से निकाला। उनके शतक के कारण टीम 200 के पार जा सकी नहीं तो सस्ते में ढेर हो जाती।

    Hero Image
    श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में दी ऑस्ट्रेलिया को मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चरित असलंका की संकट में खेली गई शतकीय पारी और फिर गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में 49 रनों से हरा दिया। असालंका की 127 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे। मेहमान टीम इस स्कोर के सामने 33.5 ओवरों में 165 रनों पर ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है। श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वह अपनी तैयारियों को परखेगी। श्रीलंकाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने श्रीलंका ने इन 16 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान

    खराब रही शुरुआत

    215 रनों के आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। इस टीम ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर अपना पहला विकेट खो दिया। अश्तिा फर्नांडो ने मैथ्यू शॉर्ट की पारी का अंत कर दिया। वह खाता तक नहीं खोल सके। दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक प्रेसर मैक्गर्क भी दो रन बनाकर फर्नांडो का शिकार बने। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर महीष तीक्षणा ने कूपर कोनोली को पवेलियन की राह दिखाई।

    18 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी उम्मीदें कप्तान स्टीव स्मिथ से थीं, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने भी मायूस कर दिया। दुनिथ वेलालेगे ने उनको बोल्ड कर दिया। तीक्षणा ने फिर मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई। एलेक्स कैरी विकेट पर पैर जमाते दिख रहे थे, लेकिन चरिथा असालंका ने उनकी पारी का अंत कर दिया। उन्होंने 38 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली।

    एरॉन हार्डी 32 और सीन एबॉट 20 रन बनाकर आउट हो गए। नाथन एलिस तो खाता तक नहीं खोल सके। अंत में एडम जैम्पा ने जरूर कुछ लड़ाई लड़ी, लेकिन ये काफी नहीं थी। उन्होंने 29 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। तीक्षणा ने दूसरे छोर पर खड़े स्पेंसर जॉनसन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया। तीक्षणा ने चार विकेट अपने नाम किए। 

    असलंका का शतक

    श्रीलंका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर निसांका को जॉनसन ने आउट कर दिया। अविश्का फर्नाडो को हार्डी ने अपना शिकार बनाया। वह एक रन ही बना सके। कुसल मेंडिस 19 और कामिंडू मेंडिस पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 55 रनों पर ही अपने पांच विकेट खोने वाली श्रीलंकाई टीम को असालंका ने संभाला और शतक जमा दिया। उन्होंने 126 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और पांच छक्के मारे।

    दुनिथ वेलालेगे ने अंत में 30 रन बनाते हुए उनका साथ दिया, लेकिन कोई और ये काम नहीं कर सका। वानिंदू हसारंगा सात, महीश तीक्षणा दो रन बनाकर आउट हो गए। इशान मलिंगा एक रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढ़ें- SL vs AUS: दिमुथ करुणारत्ने को नहीं मिल सकी विजयी विदाई, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज में किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ