Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: जॉनी बेयरस्‍टो पर लग गया 'धब्‍बा', अब इस अनचाहे रिकॉर्ड का दाग हटाना होगा बेहद मुश्किल

    Updated: Sat, 17 Feb 2024 01:18 PM (IST)

    इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो राजकोट टेस्‍ट के तीसरे दिन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। जॉनी बेयरस्‍टो भारत के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। बेयरस्‍टो को कुलदीप यादव ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। बेयरस्‍टो ने दानिश कनेरिया और नाथन लियोन को पीछे छोड़ा।

    Hero Image
    जॉनी बेयरस्‍टो बिना खाता खोले हुए आउट

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो शनिवार को भारत के खिलाफ राजकोट टेस्‍ट के तीसरे दिन बिना खाता खोले आउट हो गए। कुलदीप यादव ने एलबीडब्‍ल्‍यू करके बेयरस्‍टो की पारी का अंत किया। शून्‍य पर आउट होते हुए जॉनी बेयरस्‍टो के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉनी बेयरस्‍टो भारत के खिलाफ टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। यह आठवां मौका रहा, जब बेयरस्‍टो भारत के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बेयरस्‍टो से पहले पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया और ऑस्‍ट्रेलिया के नाथन लियोन के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड संयुक्‍त रूप से दर्ज था।

    दानिश कनेरिया और नाथन लियोन दोनों भारत के खिलाफ सात-सात बार बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं, इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन, ऑस्‍ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्नर और वेस्‍टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मर्विन डिल्‍लन भी संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर लिस्‍ट में शामिल हैं। एंडरसन, वॉर्न और डिल्‍लन भारत के खिलाफ 6 बार बिना खाता खोले हुए आउट।

    यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़‍ियों ने तीसरे दिन हाथ में क्‍यों बांधी काली पट्टी? यहां जानें असली वजह

    इंग्‍लैंड का खस्‍ता हाल

    इंग्‍लैंड के लिए राजकोट टेस्‍ट का तीसरा दिन अच्‍छा नहीं रहा। मेहमान टीम ने दूसरे दिन भारत पर करारा पलटवार किया था। मगर भारतीय टीम ने तीसरे दिन अंग्रेजों की खटिया खड़ी कर दी। जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले जो रूट को यशस्‍वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। जल्‍द ही कुलदीप यादव ने बेयरस्‍टो को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इंग्‍लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।

    इंग्‍लैंड 319 रन पर ऑलआउट

    भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके इंग्‍लैंड की पहली पारी लंच के कुछ देर बाद 319 रन पर ऑलआउट कर दी। भारत की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 126 रन की बढ़त बनाई। भारत के पास यह टेस्‍ट जीतने का शानदार मौका है। मेजबान टीम की कोशिश विशाल बढ़त हासिल करने की होगी।

    यह भी पढ़ें: भारत की बढ़ी मुश्किलें, राजकोट टेस्ट से अचानक बाहर हुए R Ashwin; BCCI ने वजह का किया खुलासा