Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज हारा मैच फिर भी जोमेल वारिकन ने रचा इतिहास, मुरलीधरन और अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

    वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सात विकेट कर कमाल कर दिया। वारिकन ने अपने प्रदर्शन से श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और भारत के अनिल कुबंले को पीछे छोड़ दिया। दरअसल पाकिस्तान में टेस्ट मैच के दौरान इन दोनों दिग्गजों ने छह विकेट लिए थे। वारिकन अब इनसे आगे निकल गए हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 19 Jan 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    जोमेल वारिकन ने रचा इतिहास। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान में टेस्ट मैचों में किसी विदेशी स्पिन गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वारिकन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 32 रन देकर सात विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर फिल एडमंड्स के पाकिस्तान में टेस्ट मैचों में विदेशी स्पिनर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं वारिकन ऐसे छठे स्पिनर बने जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक विकेट लिए। जबकि पाकिस्तान में किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। श्रीलंका के तेज गेंदबाज रवि रत्नायके और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बाद वारिकन के नाम दर्ज हो गया है। रवि रत्नायके और कपिल देव ने 8-8 विकेट लिए थे।

    मुरलीधरन और कुंबले को छोड़ा पीछे

    वारिकन ने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। दोनों पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में टेस्ट मैचों में के दौरान छह विकेट लिए थे। वारिकन इनसे एक विकेट ज्यादा लेकर आगे निकल गए हैं।

    टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

    • 9/95 - जैक नोरिगा (भारत के खिलाफ) - पोर्ट ऑफ स्पेन, 1971
    • 8/29 - लांस गिब्स (बनाम भारत) - बारबाडोस, 1962
    • 8/49 - देवेंद्र बिशू (बनाम पाकिस्तान) - दुबई, 2016
    • 8/60 - रोस्टन चेज (बनाम इंग्लैंड) - बारबाडोस, 2019
    • 8/104 - अल्फ वैलेंटाइन (बनाम इंग्लैंड) - मैनचेस्टर, 1950
    • 7/32 - जोमेल वारिकन (बनाम पाकिस्तान) - मुल्तान, 2025

    पाकिस्तान में टेस्ट मैचों में किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

    • 8/83 - रवि रत्नायके (श्रीलंका बनाम पाक) - सियालकोट, 1985
    • 8/85 - कपिल देव (भारत बनाम पाक) - लाहौर, 1983
    • 7/32 - जोमेल वारिकन (वेस्टइंडीज बनाम पाक) - मुल्तान, 2025
    • 7/52 - क्रिस प्रिंगल (न्यूजीलैंड बनाम पाक) - फैसलाबाद, 1990
    • 7/66 - फिल एडमंड्स (इंग्लैंड बनाम PAK) - कराची, 1978

    127 रन से हारा वेस्टइंडीज

    गौरतलब हो कि कप्तान शान मसूद के आक्रामक अर्धशतक के बाद भी पाकिस्तान मुल्तान के मुश्किल विकेट पर अपनी पारी को ठीक से नहीं संभाल सका और अंततः 157 रन पर ढेर हो गया। हालांकि, फिर भी पाकिस्तान वेस्टइंडीज के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रहा। इसके बाद वेस्टइंडीज की 127 रन से मैच हार गया।

    यह भी पढ़ें- PAK vs WI 1st Test: Sajid Khan की फिरकी, Noman Ali का साथ; पाकिस्‍तान ने ऐसे लिखी विंडीज की हार की पटकथा