Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Root: जो के शतक से मजबूत हो गई Champions Trophy 2025 की 'रूट', पाकिस्‍तान की सरजमीं पर बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 12:02 PM (IST)

    Joe Root Century Champions Trophy इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा। जो रूट ने लगभग 6 साल के बाद वनडे में शतक लगाया। शतकीय पारी खेलने के बाद भी वह अपनी टीम को मैच में जीत नहीं दिला सके। गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 8 रन से मात दी।

    Hero Image
    Joe Root ने शतक जड़कर तोड़ डाला 10 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Joe Root Century Champions Trophy: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा। जो रूट ने लगभग 6 साल के बाद वनडे में शतक लगाया। शतकीय पारी खेलने के बाद भी वह अपनी टीम को मैच में जीत नहीं दिला सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 8 रन से मात दी और इस तरह इंग्लैंड की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई। मैच में जो रूट के शतक के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बड़ा रिकॉर्ड बना।

    Joe Root ने शतक जड़कर तोड़ डाला 10 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

    दरअसल, इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शतक जड़ा। ये उन्होंने 6 साल बाद वनडे में शतक लगाया। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 120 रन की शतकीय पारी खेलने के बावजूद इंग्लैंड की टीम को वह जीत नहीं दिला सके। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के हारे हुए मैचों में ये जो रूट का तीसरा शतक रगा। वहीं, जो रूट ने शतक जड़ने के साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

    • जो रूट के लिए आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में ये 5वां मौका रहा जब उन्होंने 100 प्लस की स्ट्राइक रेट से शतक जड़ा। उन्होंने डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा की इस मामले में बराबरी की, जिन्होंने भी 5 बार ये कारनामा किया।
    • रूट ने इस मामले में एबी डिविलियर्स, रचिन रवींद्र को पछाड़ डाला, जिन्होंने 4-4 शतक लगाए थे।

    यह भी पढ़ें: AFG vs ENG: 'अगर मुझे पता होता कि...' हार के बाद क्यों शर्मिंदा हुए जोस बटलर? बताया कब हाथ से फिसला मैच

    • इसके अलावा जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 53वां शतक लगाया और इस दौरान उन्होंने ब्रायन लारा की बराबरी की, जिन्होंने भी अपने करियर में 53 शतक लगाए थे। इस मामले में टॉप पर महान सचिन तेंदुलकर का नाम हैं।
    • जो रूट के शतक के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में एक नया रिकॉर्ड बना। टूर्नामेंट के किसी सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगने का रिकॉर्ड बन गया है। अभी तक कुल 11 शतक लग चुके हैं। इससे पहले साल 2002-3 के चैंपियंस ट्रॉफी के सीजन में 10 शतक लगे थे, जो कि सबसे ज्यादा था।

    AFG ने ENG को ICC Champions Trophy 2025 से दिखाया बाहर का रास्ता

    अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए इब्राहिम जादरान के 177 रन के दम पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 125 रन बनाए, लेकिन फिर भी इंग्लैंड की टीम को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए। वहीं, अफगानिस्तान ने साल 2023 विश्व कप की तरफ खेल दिखाया और इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली।