Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs ENG: 'अगर मुझे पता होता कि...' हार के बाद क्यों शर्मिंदा हुए जोस बटलर? बताया कब हाथ से फिसला मैच

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 11:43 PM (IST)

    अफगानिस्तान से मिली हार के बाद जोस बटलर ने कहा कि हार बहुत निराशाजनक है। मैच में टीम के वापसी के कई मौके थे। हालांकि टीम उसे भुनाने में सफल नहीं हो सकी। जो रूट ने अकेले लड़ाई लड़ी। उन्होंने शतकीय पारी खेली लेकिन फिर टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान की तरफ से ओमरजई ने पांच विकेट चटकाए।

    Hero Image
    अफगानिस्तान के खिलाफ बटलर के साथ रशीद खान। फोटो- ICC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्‍या ही कहा जाए इस अफगानिस्‍तान की टीम के बारे में। 2023 विश्‍व कप में जो उन्‍होंने करके दिखाया, उसको चैंपियंस ट्रॉफी में 2025 में दोहराकर दिखाया। जो रूट शतक लगाने के बाद इंग्‍लैंड को जीत की दहलीज पर ले जाते दिख रहे थे, लेकिन ओमरजई की शानदार गेंदबाजी ने अफगानिस्‍तान को मैच से बाहर नहीं होने दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमरजई ने पांच विकेट लेकर पासा अफगानिस्‍तान के पाले में डाल दिया। इससे पहले इ‍ब्राहिम जादरान ने 177 रन बनाकर अफगानिस्‍तान को 325 के बड़े स्‍कोर तक पहुंचाया था। आठ रनों से मिली जीत के बाद अफगानिस्‍तान चैंपियंस ट्रॉफी में ज‍िंदा है, लेकिन इंग्‍लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। हार से इंग्लैंड की टीम निराश दिखी और कप्तान जोस बटलर के बयान में भी हताशा दिखी।

    टूर्नामेंट से बाहर होना निराशाजनक

    बटलर ने कहा, टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होना निराशाजनक है। हमारे पास मैच में मौके थे, लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया। रूट ने अविश्वसनीय पारी खेली और हमें उनके साथ बने रहने के लिए शीर्ष छह बल्लेबाजों में से एक की जरूरत थी। आखिरी 10 ओवर में मैच हमसे थोड़ी दूर चला गया। इब्राहिम को श्रेय जाता है, उन्होंने शानदार पारी खेली।

    लास्ट 10 ओवर में गंवाया मैच

    इंग्लिश कप्तान ने कहा, आखिरी 10 ओवरों में 113 रन बनाकर उन्हें उस पिच पर बहुत अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। दुर्भाग्य से अपने चौथे ओवर में उन्हें (वुड) घुटने में चोट लग गई, दर्द के बावजूद गेंदबाजी करने के उन्हें बधाई। यह मुश्किल था (डेथ ओवरों में वुड चोटिल हो गए थे और रूट 47वां ओवर फेंक रहे थे), लिवी भी मैदान से बाहर थे, लेकिन वापस आने के लिए उन्होंने भी बहादुरी दिखाई।

    जो रूट की तारीफ की

    जोस बटलर ने आगे कहा, वह (रूट) सभी प्रारूपों में एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने हमें दबाव को संभालने का तरीका दिखाया है। उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है। अगर मुझे पता होता कि मैं जिस तरह से खेल रहा हूं वैसा नहीं खेल पाऊंगा (अपने खराब फॉर्म का जिक्र करते हुए), दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के नाते जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो यह निराशाजनक होता है। मैं कोई भी भावनात्मक निर्णय नहीं लेना चाहता।

    यह भी पढ़ें- AFG vs ENG: अफगानिस्‍तान ने फिर किया बड़ा उलटफेर, इंग्‍लैंड को बुरी तरह रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर किया

    यह भी पढ़ें- AFG vs ENG: 'जब भी उससे बात करता हूं तो...' 146 गेंद पर 177 रन की पारी खेलने के बाद जादरान ने इस शख्स को कहा थैंक्स