Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs SA W: जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने तेजतर्रार शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को हिलाया, भारत ने बनाया सबसे बड़ा स्‍कोर

    जेमिमा रॉड्रिग्‍ज (123) ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने महिला वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। रॉड्रिग्‍ज ने तेजतर्रार शतक जमाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्‍होंने दीप्ति शर्मा (93) के साथ पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। इन दोनों की शानदार पारियों के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सबसे बड़ा वनडे स्‍कोर बनाया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 07 May 2025 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जेमिमा रॉड्रिग्‍ज (123) ने बुधवार को श्रीलंका में चल रही ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाकर रिकॉर्ड्स बुक को हिला दिया। रॉड्रिग्‍ज के शतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सबसे बड़ा वन-डे स्‍कोर बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले में जेमिमा रॉड्रिग्‍ज और दीप्ति शर्मा (93) की उम्‍दा पारियों के दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 337 रन बनाए। रॉड्रिग्‍ज ने 101 गेंदों में 15 चौके और एक छक्‍के की मदद से 123 रन बनाए। उन्‍होंने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

    तीसरा सबसे तेज शतक

    बता दें कि जेमिमा रॉड्रिग्‍ज सबसे तेज शतक जमाने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। भारतीय महिलाओं में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड स्‍मृति मंधाना के नाम दर्ज है। भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर हैं।

    भारतीय महिलाओं में सबसे तेज वनडे शतक

    • 70- स्‍मृति मंधाना बनाम आयरलैंड (2025)
    • 87- हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका (2024)
    • 𝟴𝟵- जेमिमा रॉड्रिग्‍ज बनाम दक्षिण अफ्रीका (𝟮𝟬𝟮𝟱*)
    • 90- हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्‍ट्रेलिया (2017)
    • 90- जेमिमा रॉड्रिग्‍ज बनाम आयरलैंड (2025)

    जेमिमा की बड़ी उपलब्धि

    जेमिमा रॉड्रिग्‍ज महिला वनडे प्रारूप में पांचवें या निचले क्रम पर उतरकर शतक जमाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले केवल हरमनप्रीत कौर ये कारनामा करने में सफल रही हैं।

    यह भी पढ़ें: भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां

    वनडे में नंबर-5 या नीचे शतक जमाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी

    • हरमनप्रीत कौर
    • जेमिमा रॉड्रिग्‍ज

    दीप्ति के साथ रिकॉर्ड साझेदारी

    जेमिमा रॉड्रिग्‍ज और दीप्ति शर्मा ने पांचवें विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की, जो कि वनडे प्रारूप में पांचवें विकेट के लिए सर्वश्रेष्‍ठ है। इस जोड़ी ने मिताली राज और वेदा कृष्‍णमूर्ति के रिकॉर्ड को तोड़ा। मिताली-वेदा ने 108 रन की साझेदारी की थी।

    भारत ने बनाया सबसे बड़ा स्‍कोर

    बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना सबसे बड़ा वनडे स्‍कोर बनाया। इससे पहले भारत ने 19 जून 2024 को बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 325/3 का स्‍कोर बनाया था, जो उसका सर्वश्रेष्‍ठ था। वैसे, वनडे में भारतीय महिलाओं ने अपना पांचवां सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बनाया।

    भारतीय महिलाओं के सर्वश्रेष्‍ठ वनडे स्‍कोर

    • 435/5 बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
    • 370/5 बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
    • 358/2 बनाम आयरलैंड, पोशेफ्स्‍ट्रूम, 2017
    • 358/5 बनाम वेस्‍टइंडीज, वडोदरा, 2024
    • 337/9 बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो, 2025*

    यह भी पढ़ें: तंजीम का शतक बेकार, स्नेह राणा के पंजे ने साउथ अफ्रीका से छीनी जीत, भारत ने दिखाया दबदबा