Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND W vs SA W: तंजीम का शतक बेकार, स्नेह राणा के पंजे ने साउथ अफ्रीका से छीनी जीत, भारत ने दिखाया दबदबा

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 06:43 PM (IST)

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 15 रनों से हरा दिया। इस जीत में टीम की स्पिनर स्नेर राणा और सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल का अहम रोल रहा। राणा ने पांच विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी और प्रतिका ने शानदार अर्धशतक जमाया।

    Hero Image
    भारतीय महिला टीम की एक और शानदार जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रतिका रावल के अर्धशतक और फिर स्नेह राणा के पांच विकेटों के दम पर भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका में खेली जा रही त्रिकोणिया सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 15 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते भारत ने 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 276 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी टीम 49.1 ओवरों में 261 रनों पर ऑल आउट होकर मैच हार गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज तंजीम ब्रिट्स ने शानदार पारी खेली और शतक जमाया। लेकिन उनका ये शतक बेकर चला गया। 107 गेंदों पर 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से खेली गई उनकी 109 रनों की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

    अच्छी शुरुआत के बाद हारी साउथ अफ्रीका

    साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत मिली थी। तंजीम के साथ लॉरा वोलपार्ड्टस ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े। लॉरा 43 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया। इसके बाद राणा ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने लारा गुडऑल को पवेलियन की रहा दिखाई। इस बीच तंजीम 170 के कुल स्कोर पर रिटायर हर्ट हो गईं। वह बाद में बैटिंग करने आईं लेकिन राणा ने उनकी पारी का अंत कर दिया।

    सुने लुस 28, चोले ट्रायन 18, एनेरी डर्कन 30 रन ही बना सकीं। इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई और साउथ अफ्रीकी टीम चार गेंद पहले ही ढेर हो गई। भारत के लिए राणा ने पांच विकेट लिए। अरुंधति रेड्डी, श्री चरानी और दीप्ती को एक-एक विकेट मिला।

    भारत की अच्छी बल्लेबाजी

    टीम इंडिया की गेंदबाजों से पहले बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिका ने पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना के साथ शानदार साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। मंधाना 54 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद आईं हरलीन देओल ने 29 रनों का योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रोड्रिग्स ने 41-41 रनों की पारी खेली। ऋचा घोष ने अंत में 14 गेंदों पर 24 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा।