Move to Jagran APP

टीम इंडिया के साल 2020 के पूरा शेड्यूल को कर लीजिए नोट, वर्ल्ड कप की भी डेट हुई फिक्स

Indian Cricket Team Schedule for 2020 अगले साल यानी 2020 में भारतीय टीम काफी व्यस्त रहने वाली है। इसी साल कई बड़े टूर्नामेंट भी होने हैं।

By Vikash GaurEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 11:44 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 12:37 PM (IST)
टीम इंडिया के साल 2020 के पूरा शेड्यूल को कर लीजिए नोट, वर्ल्ड कप की भी डेट हुई फिक्स
टीम इंडिया के साल 2020 के पूरा शेड्यूल को कर लीजिए नोट, वर्ल्ड कप की भी डेट हुई फिक्स

नई दिल्ली, जागरण स्पेशल। Indian Cricket Team Schedule for 2020: भारतीय टीम के लिए अगला साल यानी 2020 काफी व्यस्त रहने वाला है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एक के बाद एक टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इसी साल कई बड़े टूर्नामेंट भी हो वाले हैं, जिसमें आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप और आइपीएल शामिल है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के लिए ये साल काफी बिजी होगा।

loksabha election banner

टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में साल 2020 की शुरुआत 5 जनवरी से करनी है, जब श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम को जनवरी के महीने में ही कुल 10 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं, जिसमें से 7 टी20 मैच हैं, जबकि तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हैं। वहीं, फरवरी में भी भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर एक के बाद एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

साल 2020 भारत के लिए होगा यादगार

भारत की अंडर 19 टीम के लिए ये साल काफी यादगार होने वाला है। जनवरी 2020 में भारत को साउथ अफ्रीका में आइसीसी अंडर U19 वर्ल्ड कप खेलना है। गौरतलब है कि टीम इंडिया अपने अंडर 19 वर्ल्ड कप के खिताब को बचाने उतरेगी, क्योंकि भारत की युवा टीम मौजूदा चैंपियन है, लेकिन फिलहाल हम भारत की सीनियर टीम के शेड्यूल की बात कर रहे हैं जो काफी हेक्टिक है। आइए जानें कब कहां भारत को कौन सी सीरीज खेलनी है।

घरेलू सरजमीं पर भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 5 से 10 जनवरी 2020 के बीच खेलेगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 14 जनवरी से 19 जनवरी तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं, जनवरी में ही भारत की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां विराट कोहली एंड टीम को 24 जनवरी से 4 मार्च तक 5 मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

भारतीय टीम करेगी न्यूजीलैंड का लंबा दौरा

न्यूजीलैंड के दौरे से लौटने के कुछ ही दिनों के बाद भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च से 18 मार्च 2020 तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी IPL 2020 में जुट जाएंगे। आइपीएल के अगले सीजन का आयोजन 28 मार्च से 24 मई तक होना है। आइपीएल से ही भारत की ICC T20 World Cup 2020 के लिए टीम तैयार होगी।

IPL 2020 के समापान के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए जा सकती है, क्योंकि 2017 के बाद से भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा नहीं किया है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ शॉर्ट फॉर्मेट की सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी को टी20 फॉर्मेट का एशिया कप 2020 खेलना है, जिसके लिए अभी तारीख और जगह निर्धारित नहीं हुई हैं।

एशिपा कप 2020 पर है अडंगा

हालांकि, पाकिस्तान के पास एशिया कप के अगले टूर्नामेंट की मेजबानी है, लेकिन वहां भारतीय टीम किसी भी कीमत पर नहीं जाएगी। ऐसे में एशिया कप के बाद भारत को सितंबर से अक्टूबर के बीच वर्ल्ड कप 2019 चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ना है। दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी, जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले होगी।

24 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छोटी टी20 सीरीज भी खेल सकती है, जो वर्ल्ड कप से कुछ ही दिन पहले आयोजित होगी। वहीं, आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के बाद भी भारतीय टीम कंगारू सरजमीं पर रुकेगी, क्योंकि इसके बाद दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज होनी है।

Indian Cricket Team Schedule for 2020:

5 जनवरी, भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी20 (गुवाहाटी)

7 जनवरी, भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20 (इंदौर)

9 जनवरी, भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20 (पुणे)

14 जनवरी, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे (मुंबई)

17 जनवरी, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे (राजकोट)

19 जनवरी, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे (बेंगलुरु)

24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20(ऑकलैंड)

26 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20(ऑकलैंड)

29 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी20(हेमिल्टन)

31 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा टी20(वेलिंग्टन)

2 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां टी20(बे ओवल)

5 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे(हेमिल्टन)

8 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे (ऑकलैंड)

11 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे(बे ओवल)

21 से 25 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट(वेलिंग्टन)

29 फरवरी से 4 मार्च, Ind vs NZ, दूसरी टेस्ट(क्राइस्टचर्च)

12 मार्च, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला वनडे(धर्मशाला)

15 मार्च, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे(लखनऊ)

18 मार्च, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे(कोलकाता)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.