Suryakumar Yadav के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का गोल्डन चांस, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I में बस करना होगा ये काम
IND Vs ENG के बीच पांच टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20I सीरीज का आगाज 22 जनवरी 2025 को होना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।रोहित-विराट के बिना पहली बार भारत-इंग्लैंड के बीच पहली बार टी20 मैच खेला जाएगा क्योंकि दोनों ने ही टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Suryakumar Yadav IND Vs ENG 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से हारने के बाद भारतीय टीम अपने नए मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। टीम इंडिया का सामना अब इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में होना है।
IND VS ENG 1st T20I: Suryakumar Yadav के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
दरअसल, IND Vs ENG के बीच पांच टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20I सीरीज का आगाज 22 जनवरी 2025 को होना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
रोहित-विराट के बिना पहली बार भारत-इंग्लैंड के बीच पहली बार टी20 मैच खेला जाएगा, क्योंकि दोनों ने ही टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड को हारने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की नजरें भी एक विश्व रिकॉर्ड को बनाने पर होगी।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। अगर वह पहले टी20I मैच में 5 छक्के जड़ते हैं तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शमी की वापसी, Rishabh Pant को नहीं मिला मौका; पढ़ें भारतीय स्क्वॉड की बड़ी बातें
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 78 मैचों में 145 छक्के लगाए हैं, और अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में पांच और छक्के जड़ते हैं, तो वह ICC सदस्य देशों के बीच 100 इनिंग्स से कम में 150 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
यूएसए के मुहम्मद वसीम ने भी 100 मैचों से कम में 150 छक्के लगाए हैं। टेस्ट खेलने वाले देशों में यह रिकॉर्ड मौजूदा समय में मार्टिन गुप्टिल के नाम है, जिन्होंने यह कीर्तिमान 105 मैचों में हासिल किया। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 119 मैचों में 150 छक्के बनाए थे।
बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होना है, जिसका अंतिम मैच 2 फरवरी को होगा। T20I के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की ODI सीरीज भी खेलेंगी।
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।