IND vs AUS: Nitish Kumar Reddy ने वो कर दिखाया जो सचिन नहीं कर पाए, 22 साल बाद टेस्ट में रचा नया कीर्तिमान
Nitish Kumar Reddy Record नीतीश कुमार रेड्डी ने विदेशी धरती पर अपने टेस्ट का पहला शतक जड़ा। नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए नीतीश ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। नीतीश कुमार रेड्डी नंबर 8 या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर बन गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) एक ऐसा नाम, जिसने मेलबर्न टेस्ट में शतक ठोककर दुनिया को बता दिया कि उनकी भारतीय टीम में एंट्री हो चुकी है। पर्थ टेस्ट मैच में अपने रोल मॉडल विराट कोहली के हाथों डेब्यू कैप मिलने के बाद मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीतीश ने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी ठोकी और भारत को फॉलोऑन से बचाया।
उन्होंने 171 गेंदों पर अपनी शतकीय पारी पूरी की। चौथे टेस्ट के चौथे दिन नीतीश कुमार रेड्डी नाथन लियोन का शिकार बने। इस दौरान उन्होंने 189 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस पारी के चलते उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक बड़ा कीर्तिमान रच डाला।
Nitish Kumar Reddy ने नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए रचा नया कीर्तिमान
दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)ने विदेशी धरती पर अपने टेस्ट का पहला शतक जड़ा। नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए नीतीश ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। नीतीश कुमार रेड्डी नंबर 8 या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उनसे पहले 22 साल पहले यानी 2002 में पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा ने सेंट जॉन्स में ये कारनाा किया था। अजय ने 115 रन बनाए थे। इस तरह नीतीश कुमार रेड्डी उन्हें पीछे छोड़ने के मामले में महज 2 रन से चूक गए।
अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर या उससे नीचे बैटिंग करने वाले किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा बनाए गए हाईएस्ट स्कोर के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर का नाम शामिल हैं, जिन्होंने 2011 में 118 रन की पारी खेली थी।
वहीं, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जो नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया में नहीं कर पाए, वह नीतीश ने कर दिखाया। नीतीश ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए मेहमान खिलाड़ी के रूप में शतक जड़ने और उच्च स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बने।
ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर-
118रन- मैट प्रायर, सिडनी, 2011
114 रन, नीतीश रेड्डी, मेलबर्न 2024
113 रन - यासिर शाह, एडिलेड 2019
110 रन- एडम पैरोरे, 2001
108 रन- गेरी अलेक्जेंडर, 1961
यह भी पढ़ें: 'याद रखने लायक पारी...,' फायर नहीं वाइल्ड फायर निकले NKR, क्रिकेट के 'भगवान' ने कर दी तारीफ
IND Vs AUS: सचिन तेंदुलकर ने नीतीश को शतक जड़ने पर खास अंदाज में दी बधाई
नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा। उनके पहले टेस्ट शतक के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी। सचिन ने अपने एक्स पर लिखा कि नीतीश की यादगार पारी। उन्होंने मुझे पहले टेस्ट से ही इंप्रेस किया है और उनका धैर्य पूरे टेस्ट में देखने को मिला। आज उन्होंने इस सीरीज में एक अहम पारी खेलकर इसे एक पायदान ऊपर पहुंच दिया। सुंदर ने भी शानदार परफॉर्म किया और सक्षम समर्थन दिया। बहुत बढ़िया खेला।
बता दें कि नीतीश ने शतक जड़ने के साथ सचिन के खास क्लब में एंट्री की थी। महज 21 साल की उम्र में वह ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने। उनके पहले सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।