Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: नीतीश रेड्डी-वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया में खत्म किया 16 साल का सूखा, कंगारूओं के जख्म किए ताजा

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 05:49 PM (IST)

    नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार शतकीय साझेदारी की। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ इन दोनों ने रिकॉर्ड बना दिया और 16 साल के सूखे को खत्म कर दिया। नीतीश तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 105 रन बनाकर नाबाद हैं। सुंदर 50 रन बनाकर आउट हो गए।

    Hero Image
    नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने एमसीजी में जमाया रंग

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में मुसीबत में थी। टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत पर से ये खतरा हट चुका है और मेहमान टीम सम्मानजनक स्थिति में पहुंच चुकी है। इसका एक बड़ा कारण है नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच हुई रिकॉर्डतोड़ साझेदारी। इस साझेदारी ने न सिर्फ भारत की लाज बचाई बल्कि 16 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम लड़खड़ा गई थी। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 164 रनों के साथ किया था। यहां लगा था कि भारत फॉलोऑन नहीं बचा पाएगा, लेकिन सुंदर और नीतीश ने भारत को मुश्किल में से निकाल लिया और इतिहास रच दिया।

    यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy Story: पिता ने क्रिकेटर बनाने के लिए छोड़ी नौकरी, सिर्फ 6 गेंद न बदली किस्मत, आज ऑस्ट्रेलिया में हो रही है जय-जयकार

    2008 के बाद हुआ ऐसा

    इस मैच में नीतीश और सुंदर दोनों ने दमदार पारियां खेली। नीतीश तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 105 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं सुंदर 50 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। ये ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट में आठवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह की जोड़ी है जिसने साल 2008 में 129 रनों की साझेदारी की थी। रेड्डी और सुंदर ने हरभजन सिंह और अनिल कुंबले को पीछे करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। हरभजन और कुंबले ने एडिलेड में साल 2008 में आठवें विकेट के लिए 107 रन जोड़े थे।

    नीतीश और सुंदर ने शानदार पारियां खेलीं और रिकॉर्ड बनाया। ये दूसरी बार है जब भारत के आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 प्लस का स्कोर किया है। इससे पहले साल 2008 में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने ऐसा किया था। 16 साल बाद अब कोई जोड़ी ये काम कर पाई है। सुंदर और नीतीश ने इस सूखे को खत्म किया है। तब भी हरभजन और कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया था और अब सुंदर-नीतीश की जोड़ी ने ये काम किया है।

    नीतीश का पहला शतक

    सुंदर के आउट होने के बाद लग रहा था कि नीतीश शतक से महरूम रह जाएंगे, लेकिन उन्होंने अपना शतक पूरा किया और अपना नाम हर किसी की जुबां पर चढ़ा दिया। नीतीश ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाले भारत के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। नीतीश ने अपने पहले टेस्ट अर्धशतक को शतक में बदला। नीतीश के पिता भी इस दौरान स्टैंड में मौजूदा थे और जैसे ही उनके बेटे ने शतक पूरा किया वह खुशी से झूम उठे।

    यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy Century: नीतीश रेड्डी को DSP Siraj को कहना चाहिए थैंक्यू, मियां मैजिक नहीं होता तो शतक के अरमान रह जाते अधूरे