Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम के सामने फिसड्डी निकली ऑस्‍ट्रेलिया, 'हरमन ब्रिगेड' ने बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:38 PM (IST)

    भारतीय टीम ने बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे वनडे में मात देकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया। भारत वनडे मैच में रन के अंतर से ऑस्‍ट्रेलिया को सबसे बड़ी हार देने वाला देश बन गया है। मुल्‍लांपुर में खेले गए दूसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 102 रन से मात दी। भारत ने वनडे में 18 साल बाद ऑस्‍ट्रेलिया को घर में मात दी।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 102 रन से मात दी (Pic Credit- BCCI Women X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 102 रन से हराकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया।

    हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम वनडे में रन के अंतर से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बनी। भारत ने इंग्‍लैंड का 52 साल पुराना रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया।

    बता दें कि मुल्‍लांपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और स्‍मृति मंधाना (117) के शतक के दम पर 292 रन बनाए। भारतीय पारी 49.5 ओवर में ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्‍ट्रेलिया महिला टीम की वनडे में सबसे बड़ी हार (रन के अंतर से)

    • 102 रन बनाम भारत, मुल्‍लांपुर, 2025
    • 92 रन बनाम इंग्‍लैंड, एजबेस्‍टन, 1973
    • 88 रन बनाम भारत, चेन्‍नई, 2024
    • 84 बनाम दक्षिण अफ्रीका, नॉर्थ सिडनी, 2024
    • 82 रन बनाम न्‍यूजीलैंड, लिंकन, 2008

    ऑस्‍ट्रेलिया के विजयी रथ पर लगी रोक

    बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया के लगातार 13 वनडे मैच जीतने के सिलसिले पर रोक लगी। भारतीय टीम ने 18 साल बाद घरेलू मैदान पर ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे मैच में मात दी। भारत ने फरवरी 2007 में ऑस्‍ट्रेलिया को चेपॉक स्‍टेडियम में आखिरी बार वनडे मैच में हराया था।

    चार साल बाद जीत

    भारतीय टीम ने 2017 वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को 14 मैचों में दूसरी बार मात दी। इससे पहले 2021 में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2 विकेट से पटखनी दी थी।

    स्‍मृति मंधाना का धांसू रिकॉर्ड

    भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका ओपनर स्‍मृति मंधाना की रही, जिन्‍होंने अपना 12 वनडे और 15वां अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाया। बता दें कि मंधाना के 12 वनडे शतकों में से 10 में भारतीय टीम को जीत मिली। इससे पहले 2016 और 2024 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उन्‍होंने दो वनडे शतक जमाए और तब भारत को शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

    यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana Fastest Century: स्मृति मंधाना का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, ठोका दूसरा सबसे तेज शतक; कप्तान हरमनप्रीत का भी उड़ा कीर्तिमान

    यह भी पढ़ें- INDW vs AUSW: Smriti Mandhana के शतक के बाद गेंदबाजों का कमाल, ऑस्‍ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार