INDW vs AUSW: Smriti Mandhana के शतक के बाद गेंदबाजों का कमाल, ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार
INDW vs AUSW स्मृति मंधाना के शतक के बाद भारतीय गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के चलते भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया विमंस टीम को 102 रन से हराया। वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया महिला टीम पहली बार 100 से ज्यादा रन से वनडे मैच हारी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्मृति मंधाना के शतक के बाद भारतीय गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के चलते भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया विमंस टीम को 102 रन से हराया। वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया महिला टीम पहली बार 100 से ज्यादा रन से वनडे मैच हारी है।
जीत के साथ ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 49.5 ओवर में 292 रन पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर ढेर हो गई। सीरीज का आखिरी वनडे 20 सितंबर को खेला जाएगा।
वनडे में AUSW की सबसे बड़ी हार (रन)
- 102 रन बनाम भारत-W, मुल्लांपुर, 2025
- 92 रन बनाम इंग्लैंड-W, एजबेस्टन, 1973
- 88 रन बनाम भारत-W, चेन्नई (मैसेडोनिया), 2004
- 84 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका-W, नॉर्थ सिडनी, 2024
- 82 रन बनाम न्यूजीलैंड-W, लिंकन, 2008
मंधाना ने लगाया शतक
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। 12वें ओवर में रावल आउट हो गईं, लेकिन मंधाना दूसरे छोर पर डटी रहीं। मंधाना ने 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 12वां शतक है। यह बतौर भारतीय महिला खिलाड़ी का वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक रहा। मंधाना ने 91 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए।
इसके बाद दीप्ति शर्मा को छोड़कर अन्य किसी बैटर ने कुछ खास नहीं किया। दीप्ति शर्मा ने 40 रन बनाए। ऋचा घोष ने 29 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 रन की पारी खेली। अंत में स्नेहा राणा ने 18 गेंदों पर 24 रन बनाए। डार्सी ब्राउन ने 3 विकेट चटकाए।
खराब शुरुआत के चलते पूरा ऑस्ट्रेलिया टीम 190 रन पर ही सिमट गई। एलिस पेरी ने 44 और एनाबेल सदरलैंड ने 45 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाई। भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने 3 सफलताएं प्राप्त कीं। दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। रेणुका ठाकुर, स्नेहा राणा, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।